Uttarakhand Martyr jagendra Chauhan: बार्डर पर मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद हुआ उत्तराखण्ड का लाल, सियाचिन ग्लेशियर में थी तैनाती, शहादत की खबर से परिवार में मचा कोहराम…
सियाचिन ग्लेशियर से उत्तराखण्ड सहित समूचे देश के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय सेना में तैनात राज्य का एक और वीर सपूत मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
(Uttarakhand Martyr jagendra Chauhan)
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन में देवभूमि के दो लाल हुए शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के मूलरूप से टिहरी गढ़वाल जिले के थत्यूड़ ब्लॉक के भनस्वाड़ी निवासी तथा वर्तमान में देहरादून जिले के डोईवाला के कान्हरवाला, भानियावाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान पुत्र सेवानिवृत सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भारतीय सेना की 325 लाइट ए डी बटालियन तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग सियाचिन ग्लेशियर में थी। जहां बीते सोमवार को ड्यूटी के दौरान वे सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग होने से शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से जहां उनकी मां विमला देवी और पत्नी किरण चौहान का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं अन्य परिजनों की आंखों से भी अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
(Uttarakhand Martyr jagendra Chauhan)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गोवा में तैनात आईटीबीपी जवान त्रिलोक शहीद, पहाड़ में भी दौड़ी शोक की लहर