sainik school admission process: सैनिक स्कूलों में कैसे होता है एडमिशन जानें प्रकिया….
सैनिक स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया, कब निकलता है सैनिक स्कूल का फॉर्म
(Admission process in Sainik School
When does Sainik School form come out)
सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले बच्चे को एक एंट्रेंस टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है। इसका नाम है All India Sainik School Entrance Exam (AISSEE)। यह एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी National Testing Agency (NTA) द्वारा लिया जाता है और इसमें शामिल होने के लिए हर साल अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं जिसके बाद जनवरी के महीने में एंट्रेन्स टेस्ट एग्जाम आयोजित किया जाता है।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
(Sainik School Application Process and Fees)
AISSEE एग्जाम के लिए NTA द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसके लिए हमें सर्वप्रथम NTA की आधिकारिक वेबसाइ Nita: aissee.nta.nic.in पर जाना होता है। वहां बताए गए सभी जरूरी चीज जैसे फोन नंबर से लेकर दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं। ध्यान रहे सभी दस्तावेज सही से भरा जाए क्योंकि सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु छात्रों की रैंक, मेडिकल फिटनेस एवं मूल दस्तावेज के प्रमाणीकरण के आधार पर ही एडमिशन किया जाता है। साथ ही एग्जाम शुल्क की बात करे तो ST/ SC वर्ग के लिए 400 और सामान्य OBC जनजाति के लिए रु. 500) का भुगतान करना होता है। परीक्षा शुल्क प्रवेश के समय ही ऑनलाइन पे किया जाता है।
(sainik school admission process)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कुमाऊं गढ़वाल के इन दो शहरों में बनेंगे नए सैनिक स्कूल
परीक्षा पेपर पेटर्न (Sainik school exam paper pattern)
यह परीक्षा ऑफलाइन कराई जाती है। इसमे कक्षा छठवीं के लिए पेपर और पेंसिल के माध्यम से OMR शीट पर प्रश्नों के जवाब भरने होते हैं और सभी मल्टीप्ल चॉइस के Question पूछे जाते हैं। छठी कक्षा के लिए पेपर कई क्षेत्रीय भाषाओं में होता है जैसे की हिंदी, बंगाली, गुजराती, इत्यादि। जबकि कक्षा 9 के लिए पेपर सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से ही होता है। वही एग्जाम में प्रश्नों की बात करे तो कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु टोटल 125 प्रश्न, (50 प्रश्न मैथ के, 25 प्रश्न इंटेलिजेंस के, और 25 प्रश्न लैंग्वेज और 25 जनरल नॉलेज) के पूछे जाते हैं। परीक्षा टोटल 300 अंकों की होती है जिसमे 150 मिनट का एग्जाम समय दिया जाता है। आप इसे हिंदी या इंग्लिश किसी भी माध्यम से दे सकते हैं।कक्षा नौवीं में प्रवेश की बात करें तो यह पेपर कूल 400 अंकों का होता है और इसकी अवधि 180 मिनट होती है। इसमें 50% इंटेलिजेंस के, 25 प्रश्न इंग्लिश के, 25 प्रश्न जनरल साइंस के और 25 प्रश्न सोशल साइंस से पूछे जाते हैं। वहीं परीक्षा के लिए पासिंग मार्क 40% है। परीक्षा पास के होने के बाद आपकी मेडिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू होती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को 35 नए केंद्रीय विद्यालय और 9 सैनिक विद्यालय खोलने का दिया प्रस्ताव Sainik school in Uttarakhand
साल 2024 में कब होगी सैनिक स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया शुरू?
(When will the admission process in Sainik School start in the year 2024)
साल 2024 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश अवधि अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच होने वाली है जिसका एग्जाम आपको जनवरी में देना है। इसके लिए आपको सर्वप्रथम मिलिट्री स्कूल एडमिशन (military school admission) की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic पर जाना होगा। तत्पश्चात फॉर्म भरकर वहां मांगी जाने वाली सारी प्रक्रिया को पूरा करके आप सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होकर सैनिक स्कूल में प्रवेश या दाखिला पा सकते हो।
(sainik school registration process)