Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news : sainik school admission process Ghorakhal nainital with details. sainik school admission process

उत्तराखण्ड

नैनीताल

sainik school admission process: सैनिक स्कूलों में कैसे होता है एडमिशन जानें प्रकिया….

sainik school admission process: पांचवीं तथा नौवीं कक्षा में करा सकते हैं सैनिक स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया विस्तार से…

sainik school admission proces
आज देश और राज्य के कई बच्चे इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखतें हैं और न सिर्फ बच्चे बल्कि उनके माता-पिता का भी सपना होता है कि उनके बच्चे भारतीय सेना में अफसर बने या भारतीय सेना के हिस्सा बने, मगर कई बार अच्छी शिक्षा परिस्थितियों और गरीबी के कारण बच्चों और मां-बाप का यह सपना पूरा नहीं हो पता। लेकिन आज भारत सरकार द्वारा देश में संचालित सैनिक स्कूलों की तरफ मां-बाप का ध्यान आकर्षित हो रहा है और वह चिंतित रहते हैं कि बच्चों का एडमिशन सैनिक स्कूल में कैसे कराया जाए क्योंकि सैनिक स्कूल में बच्चों को इस प्रकार की ट्रेनिंग और शिक्षा दी जाती है कि वह सेना में अफसर बन सके दूसरी और सैनिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों को सेना में भर्ती कराना ही होता है उसके लिए वह स्कूल में बच्चों को अफसर बनाने हेतू हर प्रकार का माहौल प्रदान करता है। जिस कारण हर मां बाप का सपना होता है कि वह सैनिक स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करा सके। अतः आज हम आपके लिए देश में संचालित होने वाले सभी सैनिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी लाए हैं।
(sainik school admission online application 2023-24)
यह भी पढ़ें- Ghorakhal sainik school Nainital: उत्तराखंड के घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के 66 छात्र NDA में चयनित

वर्तमान में संपूर्ण भारत में 24 सैनिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं जो कि देश के कई राज्यों में स्थापित है। इन्ही स्कूलों में से एक उत्तराखंड राज्य में भी स्थापित है जो की नैनीताल जिले में घोड़ाखाल नामक जगह में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल( Sainik School Ghorakhal) के नाम से स्थित है। यह स्कूल देश के नंबर वन सैनिक स्कूल में शामिल है। अब आप चाहे उत्तराखंड राज्य में स्थित घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हो या फिर देश के किसी भी स्कूल में आपको इस पोस्ट पर संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी जो इस प्रकार से है।
सबसे पहले तो यह जान ले की देश में संचालित होने वाले यह सैनिक स्कूल हैं क्या?
(what is sainik school in india)

सैनिक स्कूल भारतीय रक्षा मंत्रालय के आधीन संचालित होने वाले स्कूल हैं जिसे सैनिक स्कूल समिति द्वारा संचालित किया जाता है। इन स्कूलों में भारतीय सेना में शामिल होने वाले सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं को सेना में अफसर बनने के लिए तैयार किया जाता है। देश में स्थित सभी सैनिकों स्कूलों का लक्ष्य विद्यार्थियों को भारतीय सेना का हिस्सा बनाने के साथ- साथ उन्हें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में प्रवेश के लिए शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना होता है।
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड के इन जिलों में खुलेंगे 4 नए सैनिक स्कूल और 5 केन्द्रीय विद्यालय

सैनिक स्कूल में कौन सी क्लास के लिए एडमिशन होता है?
(For which class admission is done in Sainik School)

सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और क्लास 9 में प्रवेश के लिए एडमिशन होता है। यानी की सैनिक स्कूल में बच्चों का पांचवी पास और आठवीं पास के बाद एडमिशन कराया जाता है।
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए उम्र और पात्रता क्या है
(What is the age and eligibility for admission in Sainik School)

सबसे पहले सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए पात्रता की बात करें तो बच्चे किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवी और आठवीं पास होने जरूरी है। साथ ही पांचवी पास बच्चे की उम्र 10 से 12 साल होनी चाहिए। वही 9 क्लास की बात करें तो बच्चे की उम्र 13 साल से 15 साल के बीच होनी चाहिए।
(sainik school Ghorakhal Nainital)
यह भी पढ़ें- Sainik School Ghorakhal Registration: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की रजिस्ट्रेशन तिथि हुई घोषित करें आवेदन

सैनिक स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया, कब निकलता है सैनिक स्कूल का फॉर्म
(Admission process in Sainik School
When does Sainik School form come out)

सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले बच्चे को एक एंट्रेंस टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है। इसका नाम है All India Sainik School Entrance Exam (AISSEE)। यह एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी National Testing Agency (NTA) द्वारा लिया जाता है और इसमें शामिल होने के लिए हर साल अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं जिसके बाद जनवरी के महीने में एंट्रेन्स टेस्ट एग्जाम आयोजित किया जाता है।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
(Sainik School Application Process and Fees)

AISSEE एग्जाम के लिए NTA द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसके लिए हमें सर्वप्रथम NTA की आधिकारिक वेबसाइ Nita: aissee.nta.nic.in पर जाना होता है। वहां बताए गए सभी जरूरी चीज जैसे फोन नंबर से लेकर दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं। ध्यान रहे सभी दस्तावेज सही से भरा जाए क्योंकि सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु छात्रों की रैंक, मेडिकल फिटनेस एवं मूल दस्तावेज के प्रमाणीकरण के आधार पर ही एडमिशन किया जाता है। साथ ही एग्जाम शुल्क की बात करे तो ST/ SC वर्ग के लिए 400 और सामान्य OBC जनजाति के लिए रु. 500) का भुगतान करना होता है। परीक्षा शुल्क प्रवेश के समय ही ऑनलाइन पे किया जाता है।
(sainik school admission process)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कुमाऊं गढ़वाल के इन दो शहरों में बनेंगे न‌ए सैनिक स्कूल

परीक्षा पेपर पेटर्न (Sainik school exam paper pattern)
यह परीक्षा ऑफलाइन कराई जाती है। इसमे कक्षा छठवीं के लिए पेपर और पेंसिल के माध्यम से OMR शीट पर प्रश्नों के जवाब भरने होते हैं और सभी मल्टीप्ल चॉइस के Question पूछे जाते हैं। छठी कक्षा के लिए पेपर कई क्षेत्रीय भाषाओं में होता है जैसे की हिंदी, बंगाली, गुजराती, इत्यादि। जबकि कक्षा 9 के लिए पेपर सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से ही होता है। वही एग्जाम में प्रश्नों की बात करे तो कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु टोटल 125 प्रश्न, (50 प्रश्न मैथ के, 25 प्रश्न इंटेलिजेंस के, और 25 प्रश्न लैंग्वेज और 25 जनरल नॉलेज) के पूछे जाते हैं। परीक्षा टोटल 300 अंकों की होती है जिसमे 150 मिनट का एग्जाम समय दिया जाता है। आप इसे हिंदी या इंग्लिश किसी भी माध्यम से दे सकते हैं।कक्षा नौवीं में प्रवेश की बात करें तो यह पेपर कूल 400 अंकों का होता है और इसकी अवधि 180 मिनट होती है। इसमें 50% इंटेलिजेंस के, 25 प्रश्न इंग्लिश के, 25 प्रश्न जनरल साइंस के और 25 प्रश्न सोशल साइंस से पूछे जाते हैं। वहीं परीक्षा के लिए पासिंग मार्क 40% है। परीक्षा पास के होने के बाद आपकी मेडिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू होती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को 35 नए केंद्रीय विद्यालय और 9 सैनिक विद्यालय खोलने का दिया प्रस्ताव Sainik school in Uttarakhand

साल 2024 में कब होगी सैनिक स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया शुरू?
(When will the admission process in Sainik School start in the year 2024)

साल 2024 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश अवधि अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच होने वाली है जिसका एग्जाम आपको जनवरी में देना है। इसके लिए आपको सर्वप्रथम मिलिट्री स्कूल एडमिशन (military school admission) की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic पर जाना होगा। तत्पश्चात फॉर्म भरकर वहां मांगी जाने वाली सारी प्रक्रिया को पूरा करके आप सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होकर सैनिक स्कूल में प्रवेश या दाखिला पा सकते हो।
(sainik school registration process)

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top