Sakshi Rana CSIR EXAM: रुद्रप्रयाग के साक्षी राणा को बधाई काउंसलिंग ऑफ साइंटिफिक एंड इंस्टीट्यूशनल रिसर्च में पाई सफलता
उत्तराखंड की बेटियां अपनी मेहनत एवं काबिलियत के दम पर आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार ही नहीं बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के कालीमठ की निवासी साक्षी राणा की।जिसने सीएसआईआर (काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च) में ऑल इंडिया स्तर पर 58वी रैंक प्राप्त की है। बता दे कि साक्षी ने रसायन विज्ञान मे अनुदान आयोग परीक्षा के तहत ऑल ओवर इंडिया में 58 रैंक हासिल कर अपने जिले तथा गांव का नाम रोशन किया है।(Sakshi Rana CSIR EXAM)
यह भी पढ़िए: नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा पूर्णिमा कार्की आईआईटी गांधीनगर में चयनित
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद भारत का सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास संगठन है तथा अखिल भारतीय संस्थान है। जिसके अंतर्गत 37 राष्ट्रीय प्रयोगशाला 29 दूरस्थ केंद्र तथा 5 इकाइयों का क्षत्रिय नेटवर्क भी शामिल है। जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। बताते चलें कि साक्षी ने इसी वर्ष फरवरी में गेट की परीक्षा भी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही कालीमठ से केमिस्ट्री विषय में यह परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली साक्षी पहली छात्रा हैं। साक्षी के पिता राजेंद्र राणा श्री कृष्ण संग्रहालय कुरुक्षेत्र से संग्रहालय अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हो चुके है वही माता गृहणी हैं। सीएसआईआर में साक्षी के चयन के बाद से ही जहां उनके घर में खुशी का माहौल है वही बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।