Sandhya bohra JRF exam: पिथौरागढ़ की संध्या बोहरा ने बढ़ाया क्षेत्र का मान उत्तरण की जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर राज्य की होनहार बेटियों ने लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सिनेमा लाइन क्षेत्र में रहने वाली संध्या बोहरा की, जिन्होंने लाइफ साइंस विषय से नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। संध्या की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Sandhya bohra JRF exam) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की मानसी रौतेला भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में चयनित बड़ा प्रदेश का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सिनेमा लाइन क्षेत्र में रहने वाली संध्या बोहरा ने हाल ही में घोषित नेट जेआरएफ के परीक्षा परिणामों में आल इंडिया लेवल (अखिल भारतीय स्तर) पर 72वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि संध्या ने इन परीक्षा परिणामों में 99.79 फीसदी अंक हासिल किए हैं। संध्या के पिता दिनेश बोहरा जहां वर्तमान में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में बतौर प्रवक्ता कार्यरत हैं वहीं उनकी मां सुमन बोहरा भी उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। संध्या ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं दादी बसंती बोहरा को दिया है।
(Sandhya bohra JRF exam)