Haldwani bike accident: सड़क पर बने गड्ढे ने ली शिक्षक संजीव पंत की जिंदगी
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में घटित हुए दर्दनाक हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई है। हादसे का कारण बाइक का अनियंत्रित होकर सड़क पर बने गड्ढे में गिरना बताया जा रहा हैं। इस दुखद खबर से जहां मृतक शिक्षक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे शिक्षक जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है। अब इसे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही ही कहा जाएगा कि पूरे शहर में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और विभाग द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में यदि समय रहते सड़कों का सुधारीकरण कार्य नहीं किया जाता तो भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से इंकार नहीं किया जा सकता है, जिसका खामियाजा निश्चित तौर पर आम जनमानस और उनके परिजनों को ही भुगतना पड़ेगा।(Haldwani bike accident)
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के आदर्श कालोनी लोहारियासाल मल्ला निवासी संजीव कुमार पंत कुसुमखेड़ा के हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज में समाजशास्त्र विषय के अध्यापक थे। बताया गया है कि बीते रोज जब वह अपनी बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक ऊंचा पुल के पास एकाएक अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके सिर पर काफी चोटें आई। जिस पर स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुधवार दोपहर को उन्होंने दम तोड दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।