Sarmoli best tourism village: देश का बेस्ट टूरिस्म विलेज बना सरमोली, गांव की मल्लिका विर्दी ने ग्रामीण पर्यटन की नोडल अधिकारी कामाक्षी माहेश्वरी से लिया पुरस्कार…
Sarmoli best tourism village
समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक खबर नई दिल्ली से सामने आ रही है। जहां पिथौरागढ़ जिले में स्थित सरमोली गांव को देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया गया है और पुरस्कृत किया गया। बता दें कि बीते रोज दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सरमोली गांव की मल्लिका विर्दी ने यह पुरस्कार लिया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण पर्यटन की नोडल अधिकारी कामाक्षी माहेश्वरी ने मल्लिका विर्दी को यह पुरस्कार दिया। पुरस्कार ग्रहण करने के उपरांत मल्लिका विर्दी ने कहा कि मुनस्यारी क्षेत्र में नैतिक और सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई वर्षों से कई लोगों ने काम किया है। यह पुरस्कार भी क्षेत्र के उन्हीं लोगों के अथक प्रयासों का परिणाम है।
(Sarmoli best tourism village)
आपको बता दें कि राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में स्थित सरमोली गांव में वर्ष 2004 में मल्लिका विर्दी के मार्गदर्शन में सामुदायिक आधारित होम स्टे और प्रकृति कार्यक्रम शुरू किया गया था। बतौर वन सरपंच उन्होंने न सिर्फ जंगल और विशेष रूप से मेसर कुंड को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए बल्कि 2007 से मेसर वन कौतिक नामक एक लोकप्रिय वन मेले के साथ-साथ हिमाल कलासूत्र नामक एक प्रकृति और संस्कृति उत्सव आयोजित करना शुरू किया। आपको बता दें कि हिमाल कलासूत्र के दौरान पक्षी उत्सव, तितली और कीट उत्सव, पारंपरिक भोजन उत्सव, डामो नगाड़ा ढोल उत्सव, खलिया चैलेंज नामक एक नवाचारी उच्च ऊंचाई मैराथन जैसे कई अन्य ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिनसे सरमोली गांव को समूचे देश में अद्वितीय पहचान मिली और पर्यटन विभाग द्वारा भी इसे देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया।
(Sarmoli village pithoragarh)