Connect with us
Uttarakhand news: Sarthak Semwal of tehri garhwal won silver medal in international karate competition held in Malaysia.

उत्तराखण्ड

Sarthak Semwal karate competition: उत्तराखण्ड के सार्थक ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हासिल किया रजत पदक दें बधाई

Sarthak Semwal karate competition: सार्थक सेमवाल ने बढ़ाया देश प्रदेश का मान, मलेशिया में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में हासिल किया रजत पदक….

राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य के होनहार युवाओं की अभूतपूर्व उपलब्धियों से रूबरू कराते रहते हैं। समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक खबर आज टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां के रहने वाले सार्थक सेमवाल ने मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है। सार्थक की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। सार्थक की इस अभूतपूर्व अभूतपूर्व उपलब्धि पर टिहरी के जिलाधिकारी सहित कई गणमान्य लोगों ने सार्थक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(Sarthak Semwal karate competition)
यह भी पढ़ें- बागेश्वर की भावना अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी में हुई चयनित ओमान में बिखेरेगी जलवा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले सार्थक सेमवाल ने मलेशिया में आयोजित 12वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है । इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पौरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता बीते 3 से 5 मार्च 2023 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, तेहरान, श्रीलंका, भूटान आदि देशों के 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सार्थक सेमवाल द्वारा पहले चक्र में इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के खिलाड़ियों को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया गया तथा फाइनल में एक कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया। बताया गया है कि सार्थक वर्तमान में श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनिकीरेती में कराटे प्रशिक्षक श्री विश्वनाथ राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
(Sarthak Semwal karate competition)

यह भी पढ़ें- Colonel Geeta Rana uttarakhand: कर्नल गीता राणा ने रचा इतिहास संभालेंगी चीन बार्डर की कमान जाने इनके बारे में

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!