Savita Mehta Nursing Officer: मूल रूप से गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के सिमाली गाँव की रहने वाली है सविता, अपने पति पंकज को दिया सफलता का श्रेय….
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी कड़ी मेहनत, लगन और काबिलियत के बलबूते सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन नर्सिंग अधिकारी के पद पर हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के सिमाली गाँव निवासी सविता मेहता की। सविता की इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Savita Mehta Nursing Officer) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ के सरकारी अस्पतालों में जल्द होगी 1377 नर्सिंग अधिकारीयों की तैनाती
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
गौरतलब हो कि बीते दिन GNM नर्सिंग अधिकारी (महिला) के रिजल्ट घोषित हुए, जिसमें कई महिलाओं/युवतियों का नर्सिंग अधिकारी पद के लिए चयन हुआ है। देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में स्थानीय निवासी दीन दयाल उपाध्याय ने बताया कि सिमाली गांव निवासी सविता मेहता भी उन्हीं महिलाओं/युवतियों में शामिल हैं, जिन्हें नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने वाली सविता मेहता के पति पंकज सिंह मेहता उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं। सविता मेहता अपने पति पंकज मेहता को हमेशा अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं और अपनी इस सफलता का सर्वाधिक श्रेय भी अपने पति पंकज को ही देती है। वे कहती हैं कि पंकज ने सदैव उनका हौसला बढ़ाया है।
(Savita Mehta Nursing Officer)