uttarakhand rain school holiday बागेश्वर , पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में कल यानी शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिलाधिकारियों ने जारी किए आदेश
uttarakhand rain school holiday: उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। बीते शाम से लगातार हो रही बारिश ने जहां गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में भीषण तबाही मचाई है वहीं कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच स्कूलों के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक बागेश्वर और देहरादून जिले के सभी स्कूलों में शनिवार 27 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में शनिवार को सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। आपको बता दें कि जिलाधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शनिवार को समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित करने का यह बड़ा फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: युमनोत्री में बादल फटने से भारी तबाही, जानकी चट्टी में बहीं दुकानें और गाड़ियां
uttarakhand School Closed Rain alert इस संबंध में जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आज शुक्रवार 26 जुलाई को जारी पूर्वानुमान में कल यानी शनिवार 27 जुलाई को बागेश्वर और देहरादून जिलों में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए देहरादून, बागेश्वर जिले में 12 कक्षा तक संचालित सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों, समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 27.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। उधर पिथौरागढ़ जिले में भी जिलाधिकारी रीधि जोशी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शनिवार को सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। आपको बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 29 जुलाई तक प्रदेश भर में मध्यम से तीव्र बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और विशेषकर चार जिलों देहरादून, बागेश्वर ,पौड़ी और नैनीताल जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।