Kendriya Vidyalaya Principal corruption : केंद्रीय विद्यालय भेल हरिद्वार के प्रधानाचार्य को 30 हजार की रिश्वत लेने के जुर्म में किया गया गिरफ्तार, विद्यालय में मचा हड़कंप…
Kendriya Vidyalaya Principal corruption : उत्तराखंड लगातार रिश्वतखोरों का अड्डा बनता जा रहा है जिसके चलते आए दिन भ्रष्टाचार की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि उच्च पदों पर आसीन अधिकारी ही अधिकतर रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों दबोचे जा रहे हैं दरअसल अभी तक कई सारे अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप मे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है लेकिन तब भी घूसखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला हरिद्वार जिले से सामने आ रहा है जहां पर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- ये कैसा उत्तराखंड: CM हेल्पलाइन में भी घोटाला शिकायत निवारण के लिए मांगी जा रही रिश्वत
Haridwar school principal bribe अभी तक मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय भेल हरिद्वार के प्रधानाचार्य राजेश कुमार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों दबोचा है। दरअसल रिश्वत के संबंध में अरविंद कुमार निवासी भेल ने सीबीआई को जानकारी देते हुए बताया था कि दिल्ली की फर्म की ओर से उनकी नियुक्ति केंद्रीय विद्यालय में की गई थी इसके अलावा यहां पर अन्य लोग भी माली ,गार्ड सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं जिनका जिम्मा 10 सालों से कार्यरत अरविंद कुमार के पास ही है। अरविंद का आरोप है कि बीते काफी समय से स्कूल का प्रधानाचार्य राजेश कुमार उन्हें धमकाते हुए कह रहा था कि प्रत्येक माली, गार्ड और सफाई कर्मचारी के वेतन का कुछ हिस्सा उसे नहीं दिया गया तो वो सब को नौकरी से निकाल देगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चरम पर भ्रष्टाचार, अब वरिष्ठ सहायक रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वत लेते..
kendriya vidyalaya haridwar news बताया गया है कि एक दिन प्रधानाचार्य ने अरविंद कुमार को अपने कार्यालय में बुलाया और सभी संविदा कर्मियों से प्रतिमाह ₹10,000 रुपए इकट्ठा कर बीते 10 माह का 80 हजार रुपए उसे देने को कहा इतना ही नहीं बल्कि ऐसा न करने पर अरविंद को नौकरी से निकालने की धमकी दी। अरविंद ने कहा कि इस रकम को 50 हजार कर लो लेकिन राजेश कुमार नहीं माना। जिसके बाद अरविंद ने प्रधानाचार्य राजेश कुमार की शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई ने तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रैप टीम बनाई और अरविंद के साथ केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार भेज दी। जहां पर आरोपी को मंगलवार की दोपहर स्कूल में ही 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया। इतना ही नहीं बल्कि सीबीआई ने आरोपी के घर और दफ्तर की तलाशी भी ली जिसमें कई तरह के दस्तावेज वो अन्य सामग्री बरामद हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।