उत्तराखंड में चरम पर भ्रष्टाचार, अब वरिष्ठ सहायक रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वत लेते..
By
Uttarakhand Corruption news kotdwar : एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस का छापा, रंगे हाथों तीन हजार की रिश्वत लेता वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार……
Uttarakhand Corruption news kotdwar: उत्तराखंड धीरे-धीरे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरों का अड्डा बनता जा रहा है। यहां पर ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं जिनमें रिश्वत लेते हुए बहुत से वरिष्ठ अधिकारियों को दबोचा गया है। ऐसा ही कुछ मामला कोटद्वार स्थित एआरटीओ कार्यालय से सामने आ रहा है जहां पर विजिलेंस टीम ने छापा मारकर एक वरिष्ठ सहायक को ₹3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिससे एआरटीओ कार्यालय में हड़कम्प मच गया ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Roadways assistant general manager corruption: उत्तराखंड रोडवेज सहायक महाप्रबंधक पकड़ा गया रिश्वत लेते…..
ARTO Office Kotdwar senior assistant बता दें पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित एआरटीओ कार्यालय में आज गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा है जिसके चलते विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है साथ ही उनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ट्रक का चालान कर चालक से सात हजार रुपए लिए और 4 हजार की रसीद काटी। इसके बाद विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ दबोचा है। दरअसल वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह के खिलाफ काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी जिस पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अब आरोपी के दफ्तर और आवास पर भी विजिलेंस की टीम पहुंची है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अधिशासी अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार घर से भी 23.97 लाख कैश बरामद