Rudraprayag Scooty Accident: जवान बेटों की अकस्मात मौत से परिवार में मचा कोहराम, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल….
समूचे उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। चाहे वो पर्वतीय क्षेत्र हो या फिर मैदानी इलाके, कुमाऊं मंडल की सड़कें हों या फिर गढ़वाल मंडल के संपर्क मार्ग, आए दिन कहीं ना कहीं से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आ रही है जहां श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही एक स्कूटी के सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा जाने के कारण स्कूटी सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है।
(Rudraprayag Scooty Accident)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के गबनी चंद्रपुरी गांव निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार अपने छोटे भाई 21 वर्षीय सुमित कुमार को डॉक्टर को दिखाने के लिए अपनी स्कूटी से श्रीनगर बेस अस्पताल गए थे। बताया गया है कि डॉक्टर को दिखाने के बाद गांव को लौटते समय जैसे ही उनकी स्कूटी ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटेश्वर कॉलोनी के आगे डैम साइट के पास पहुंची तो पहले से सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से टकरा गई। जिससे न केवल स्कूटी के परखच्चे उड़ गए बल्कि दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने दोनों भाईयों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
(Rudraprayag Scooty Accident)