उत्तराखण्ड में सातवें मरीज में हुई कोरोना वाइरस की पुष्टि … कुछ समय पहले ही लौटा था विदेश से
uttarakhand: धीरे-2 बज रही है खतरे की घंटी, राज्य में कोरोना संक्रमित सातवां मरीज आया सामने, अब सेना का एक सूबेदार हुआ संक्रमित..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां एक और कोराना संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई है। बताया गया है कि कोरोना से संक्रमित यह 47 वर्षीय मरीज सेना का एक सूबेदार है जो हाल ही में छुट्टियों से वापस लौटा हैं। बताया गया है कि वह टूटू बटालियन चकराता में तैनात हैं और मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला हैं। इस संक्रमित मरीज को दून स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। बता दें कि राज्य में इससे पहले छः अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें तीन दून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु आइएफएस और एक अमेरिकी नागरिक है सहित कोटद्वार का एक 26 वर्षीय युवक तथा देहरादून का एक 21 वर्षीय युवक शामिल हैं। इन सभी का दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताते चलें कि कोरोना वायरस से संक्रमित यह सभी व्यक्ति हाल ही में विदेश से वापस आए थे। राज्य के लिए यह एक खुशी की बात है कि उसके आईएफएस ट्रैनियों की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह अब राज्य में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों का ही उपचार चल रहा है। विदित हो कि राज्य में बीते शनिवार को ही कोरोना संक्रमण का छठा मरीज सामने आया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बेटा बोर्डर पर है तैनात लाॅकडाउन के चलते नहीं आ सका… पिता को मुखाग्नि देने