Connect with us
Uttarakhand news: Shakti Prabhakar from Nainital won Rs 3.20 lakh in Kaun Banega Crorepati 2021.

उत्तराखण्ड

नैनीताल की शक्ति प्रभाकर ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 3.20 लाख रुपए

शक्ति ने बढ़ाया नैनीताल के साथ-साथ उत्तराखण्ड का मान, कौन बनेगा करोड़पति में तीन लाख बीस हजार रुपए किए अपने नाम…

राज्य के होनहार वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। सोनी टीवी के लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर भी उत्तराखण्ड से ताल्लुक रखने वाले अनेक वाशिंदों ने अपने काबिलियत से समूचे देश को परिचित करवाया है। आज हम आपको नैनीताल में पली बढ़ी एक ओर बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने ज्ञान के बलबूते न सिर्फ 3.20 लाख की धनराशि अपने नाम की बल्कि सदी के महानायक एवं शो‌ के होस्ट अमिताभ बच्चन की नैनीताल की यादों को भी तरोताजा किया। यही कारण था कि नैनीताल का जिक्र आते ही अमिताभ अपने बचपन की यादों में खो गए। जी हां हम बात कर रहे हैं शक्ति प्रभाकर की, जिसने बीते बुधवार रात सोनी टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम में 3.20 लाख रुपए जीतकर न सिर्फ अपने परिवार को खुश होने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया बल्कि अमिताभ से मिलने के अपने बचपन के सपनों की भी हकीकत में बदल दिया।
यह भी पढ़ें- केबीसी में इस सवाल पर उलझी उत्तराखण्ड की शिवानी… जीते तीन लाख बीस हजार रुपये

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली शक्ति प्रभाकर का बचपन नैनीताल की हसीन वादियों में बीता। पिछले साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाली उनकी मां मां रतन ज्योति नैनीताल जिला कोर्ट कार्यरत रही, जिस कारण शक्ति की शिक्षा दीक्षा भी नैनीताल में ही हुई। प्रारंभिक शिक्षा के उपरांत शक्ति ने डीएसबी कैंपस से बीकॉम और डीएमएस भीमताल से मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए किया तथा वर्तमान में वह कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं। मां के सेवानिवृत्त होने के बाद अब वह लखनऊ में रहकर बच्चों को आनलाइन पढ़ा भी रही है। केबीसी के सेट पर हॉट सीट पर रहते अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत से वह काफी उत्साहित हैं। बता दें कि शो की शुरुआत में जैसे ही शक्ति प्रभाकर ने जब खुद को अपने नैनीताल के होने का जिक्र किया तो अमिताभ शेरवुड कॉलेज की यादों में खो गए और अपने बीते दिनों को याद करने लगे।

यह भी पढ़ें- VIDEO: उत्तराखंड की नेहा ने KBC में जीते साढ़े 12 लाख रुपए, 23 अगस्त को होगा प्रसारण

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!