National Kabaddi Championship: गौरवान्वित पल, लुठियाग गांव की शिखा मेहरा राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयनित, हरियाणा में करेंगी प्रतिभाग…
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम अनेकों बार उत्तराखंड का मान बढ़ा चुकी देवभूमि की इन होनहार बेटियों की सफलता की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां की होनहार बेटी शिखा मेहरा का चयन राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम के लिए हुआ है। बता दें कि मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक के ग्राम पंचायत लुठियाग-चिरबटिया निवासी शिखा मेहरा वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि श्रीनगर गढ़वाल की छात्रा है। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं विश्वविद्यालय के साथ ही समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
(National Kabaddi Championship)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के दो शिक्षक अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट के लिए चयनित
बता दें कि राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा बनने वाली शिखा मेहरा ने बचपन से ही कबड्डी में कैरियर बनाने का सपना देखा था। बीते वर्ष उनका चयन राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी टीम के लिए हुआ था। अब तक वह शिशु मंदिर, इंटर कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कई मेडल व ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। बेटी के राष्ट्रीय टीम में चयनित होने से उनके पिता शैलेंद्र सिंह मेहरा व मां मुन्नी देवी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताया गया है कि शिखा, हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए वहां पहुंच चुकी है।(National Kabaddi Championship)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: चामा गांव की लीला का हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ पद पर चयन