Connect with us
Uttarakhand News: Shilpa Shetty Reached in Uttarakhand With her family visited MUSSOORIE. Shilpa Shetty in MUSSOORIE devbhoomidarshan17

उत्तराखण्ड

Video: उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुफ्त उठा रही हैं शिल्पा शेट्टी मसूरी की जलेबी भा गई शिल्पा को

Shilpa SHETTY MUSSOORIE: परिवार संग छुट्टियां बिताने मसूरी पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, जमकर ले रही हैं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद..

उत्तराखण्ड की हसीन वादियां हमेशा से देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती आई है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में जहां पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने यहां के उच्च पर्वतीय पर्यटन स्थलों पर आते रहते हैं। यहां तक कि बालीवुड के फिल्मी सितारे भी अक्सर अपनी छुट्टियां पहाड़ की मनमोहक वादियों में बिताना पसंद करते हैं। इसी क्रम में इन दिनों मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी परिवार सहित उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों का मजा ले रही हैं। बता दें कि इन दिनों शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा एवं बच्चों के साथ मसूरी की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रही है। यहां वह होटल जेडब्लू मेरिएट में ठहरी हुई है। इस दौरान उन्होंने होटल की बालकनी में मौसम का खूब आनंद लिया, जिसका एक वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है।
(Shilpa SHETTY MUSSOORIE)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: क्रिसमस पर उठाना चाहते हैं Snowfall का लुफ्त, इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिताने मसूरी आई हुई है। यहां न वो केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें रही है बल्कि अपनी छुट्टियों को खूब इंजाय भी कर रही है। रविवार को सर्द मौसम में उन्होंने रबड़ी जलेबी का आनंद लिया। सबसे खास बात तो यह है कि अपने आनंद के इन पलों को शिल्पा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ भी साझा कर रही है। रविवार को भी उन्होने जलेबी खाने का विडियो साझा कर अपने प्रशंसकों से दिल की बात कही। सूत्रों के मुताबिक शिल्पा न‌ए साल का जश्न भी मसूरी में ही मनाएगी।

यह भी पढ़ें– उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची अभिनेत्री तापसी पन्नू

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।


  • Uttarakhand News: Shilpa Shetty Reached in Uttarakhand With her family visited MUSSOORIE. Shilpa Shetty in MUSSOORIE devbhoomidarshan17
  • Uttarakhand News: Shilpa Shetty Reached in Uttarakhand With her family visited MUSSOORIE. Shilpa Shetty in MUSSOORIE devbhoomidarshan17

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!