उत्तराखंड के शिवम कोठारी ने बढ़ाया प्रदेश का मान गांव से ही पढ़ाई कर बने फ्लाइंग ऑफिसर
Published on

By
राज्य के होनहार युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। यदि बात करें सैन्य क्षेत्र की तो यहां भी उत्तराखंड के युवा उच्च पदों पर तैनात होकर अपने परिवार तथा राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने मेहनत एवं लगन से अपने क्षेत्र तथा राज्य का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के हडम मल्ला निवासी शिवम कोठारी की जिनका चयन भारतीय वायुसेना मे फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। शिवम की इस सफलता से परिवार तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।(Shivam kothari Flying officer)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा ब्लॉक के हडम गांव निवासी शिवम कोठारी का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हो गया है। बता दें कि बीते 17 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित पासिंग आउट परेड से शिवम पास आउट हुए हैं। शिवम की प्राथमिक तथा 12वीं तक की शिक्षा चंबा से ही पूर्ण हुई है। बताते चलें कि शिवम का बचपन से ही सेना में जाने का सपना रहा है। शिवम के पिता सुनील गोपाल कोठारी व्यापारी है तथा माता सुषमा कोठारी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे है। शिवम अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को देते हैं। शिवम की फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर बीदर कर्नाटक में पोस्टिंग हुई हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के सौरभ नेगी बने फ्लाइंग अफसर, 11वीं कक्षा में हो गया था पिता का निधन
kaunta patrani harishtal Okhalkanda marriage accident today: ओखलकांडा हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत,...
Nainital Marriage bolero accident : बारातियों से भरा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की गई जिंदगी, अन्य...
Haridwar Roadways Bus Accident: रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चली गई...
Lalkuan to Delhi Train: नैनीताल के लालकुंआ से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, दिल्ली जाने वाले यात्रियों...
Sitarganj School Bus Accident: नाबालिक बस चालक ने स्कूली बच्चों की जान डाली खतरे में, बस...
Drishti Bagga NET Exam : हल्द्वानी की दृष्टि बग्गा ने नेट परीक्षा की उत्तीर्ण, ऑल इंडिया...