Lieutenant shivani negi haldwani: हल्द्वानी की शिवानी नेगी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, बढ़ाया परिजनों का मान….
Lieutenant shivani negi haldwani: उत्तराखंड की होनहार बेटियां शिक्षा, खेलकूद समेत विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रगति कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचकर पूरे राज्य का भी गौरव बढ़ा रही है जो उनकी मेहनत दृढ़ संकल्प और समर्पण का परिणाम है जो राज्य की अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहा है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो आज हम आपको नैनीताल जिले की हल्द्वानी शहर की निवासी शिवानी नेगी से रूबरू करवाने वाले हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है।
यह भी पढ़ें- बधाई: देवभूमि के लाल राहुल शर्मा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, सैन्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक
Shivani Negi army lieutenant बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की शिवानी नेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई है। जिसके चलते शिवानी नेगी ने महाराष्ट्र के पुणे के सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर जॉइनिंग कर ली है। शिवानी के पिता नवीन सिंह नेगी और उनकी माता दोनों ने कमिशनिंग सेरेमनी पुणे में उपस्थित होकर अपनी बेटी को शुभकामनाएं दी हैं। शिवानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर के मिशनरी स्कूल सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल से पूर्ण की तथा इसके बाद उन्होंने हायर सेकेंडरी हल्द्वानी के यूनिवर्सल कन्वेंट से अपनी शिक्षा ग्रहण की। तत्पश्चात शिवानी ने अपनी ग्रेजुएशन बीएससी नर्सिंग सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से पूर्ण की तथा वर्ष 2022-23 में शिवानी ने पहले प्रयास में उत्तराखंड सरकार में सीएचओ की परीक्षा पास कर अल्मोड़ा जिले में अपनी पहली पोस्टिंग ली साथ ही साथ मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की भी तैयारी जारी रखी और अब वर्ष 2024 में वह मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज के 30,000 परीक्षार्थियों में 594 रैंक हासिल कर लिखित परीक्षा साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा पास कर इस विशेष उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब रही। शिवानी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के जीतेन्द्र बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया नायब सूबेदार पिता का मान