Connect with us
alt="shubham got inspire award"

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: बड़ालू गांव के शुभम ने बनाया ऐसा माॅडल की राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन

बाल वैज्ञानिक शुभम का माॅडल जिला और राज्य स्तर में भी रहा टाॅप पर…alt="shubham got inspire award"

कहते हैं कि “प्रतिभा और सफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती।” इस कहावत को एक बार फिर पूरी तरह से चरितार्थ कर दिखाया है राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले बाल वैज्ञानिक शुभम जोशी ने। जी हां.. छोटी सी उम्र में प्रतिभा के धनी शुभम जोशी का चयन राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड (national inspire Award) प्रतियोगिता के लिए हो गया है। बता दें कि शुभम अभी कक्षा छह के छात्र है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनके द्वारा बनाया गया जल संरक्षण पर आधारित माडल सर्वोच्च रहा। जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया गया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शुभम अब राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। बाल वैज्ञानिक शुभम की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शुभम इसी तरह आगे भी अपने जिले और राज्य के साथ ही अपने माता-पिता का नाम देश-विदेश में रोशन करेगा।


यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म, जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ देखिए तस्वीरें

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बड़ालू निवासी शुभम जोशी राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड(national inspire Award) प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गए हैं। बता दें कि शुभम जनपद के राउमावि बड़ालू में छठी कक्षा के छात्र है और ऋषिकेश में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जल संरक्षण पर आधारित उनका माडल सर्वोच्च रहा जिसके आधार पर ही उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया। बताया चलें कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी सर्वोच्च स्थान पर रहने के कारण उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। यह राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता तीन दिन पहले ऋषिकेश स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर ढालवाला में आयोजित की गई थी, जो शुभम के लिए दोगुनी खुशी लेकर आई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था, जिनमें शिवम का स्थान सबसे ऊपर था। बताया गया है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।


यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त कर वापस गांव गई बहादुर राखी तो हुआ भव्य स्वागत

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!