केरल (Kerala) में एसडीएम (SDM) बनी लमगड़ा की श्वेता नगरकोटी, उत्तराखण्ड हुआ गौरवान्वित..
राज्य के होनहार युवा अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं। बात अगर देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों की ही करें तो भी राज्य की बेटियों ने अपने हुनर, मेहनत और लगन के बलबूते अनेकों बार समूचे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। कोरोना महामारी की ऐसी विपरीत परिस्थितियों के बीच आज समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली एक खबर आज केरल (Kerala) से आ रही है। जहां राज्य की एक बेटी उपजिलाधिकारी (SDM) बन गई है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा की रहने वाली श्वेता नगरकोटी की, जिन्होंने केरल के तिरूवनंतपुरम जिले में उपजिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। केरल कैडर की आईएएस अधिकारी श्वेता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके पैतृक गांव में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: लमगड़ा की श्वेता ने कड़ी मेहनत और संघर्ष से यूपीएससी परीक्षा की उतीर्ण बनीं आईएएस
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लाक के गौलीमहर गांव निवासी श्वेता नगरकोटी केरल के तिरूवनंतपुरम जिले की उपजिलाधिकारी बन गई है। बता दें कि अपने संघर्षपूर्ण जीवन में कड़ी मेहनत से वर्ष 2020 में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली श्वेता केरल कैडर की एक आईएएस अधिकारी हैं। यूपीएससी परीक्षा में 410वीं रैंक हासिल कर अपने सपनों को साकार करने वाली श्वेता के पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत है जबकि उनकी माता एक कुशल ग्रहणी है। श्वेता हमेशा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देती हैं। उनका कहना है कि उनके माता-पिता ने कदम कदम पर उन्हें प्रोत्साहित किया और कभी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पीसीएस रिजल्ट: प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरा स्थान , गौरव पांडेय बने उपजिलाधिकारी