गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, श्वेता का भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket team) में चयन, साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगी मैच..
राज्य की बेटियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी है बल्कि सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर राज्य का मान भी बढ़ाया है। राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। क्षेत्र चाहे कोई भी हो राज्य की बेटियों ने चहुंओर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन साऊथ अफ्रीका के खिलाफ चयनित भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket team) में हो गया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की रहने वाली श्वेता वर्मा की, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने के बाद अब सात मार्च से क्रिकेट के मैदान में देश के लिए खेलते हुए दिखाई देंगी। बता दें कि चयनकर्ताओं ने श्वेता को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया है। श्वेता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी की 15 वर्षीय मीनाक्षी का अंडर-23 क्रिकेट टीम में हुआ चयन, जल्द खेलेंगी वनडे मैच
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित श्वेता, पिता का कई वर्ष पहले हो चुका है निधन:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात मार्च से शुरू हो रही पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। इस टीम में राज्य के पिथौरागढ़ जिले की थल क्षेत्र की रहने वाली श्वेता वर्मा को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है। बता दें कि बचपन से ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना प्रेरणास्रोत मानने वाली श्वेता एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। उनकी मां कमला वर्मा एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, जबकि पिता मोहन लाल वर्मा का काफी समय पहले निधन हो चुका है। काफी संघर्षपूर्ण दिन व्यतीत कर इस मुकाम को पाने वाली श्वेता ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपनी मां कमला वर्मा, पिता स्व. मोहन लाल वर्मा और कोच लियाकत ली को दिया है। बताते चलें कि अब तक उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम से खेलने वाली श्वेता वर्मा का पिछले साल इंडिया ए टीम के लिए भी चयन हुआ था। एकता और मानसी के बाद अब वह राज्य की तीसरी ऐसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित हुई है।
यह भी पढ़ें- मानसी जोशी जिसने पहाड़ी खेतो से क्रिकेट खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सफर तय किया