Gate Exam Result 2021: स्नेहा ने बढ़ाया प्रदेश का मान, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम..
राज्य की युवा प्रतिभाएं अपनी काबिलियत के बलबूते न केवल ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही है बल्कि समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रही है। हाल ही में घोषित गेट के परीक्षा परिणामों (Gate Exam Result 2021) में भी उत्तराखण्ड के युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने भी अपनी कड़ी मेहनत से परीक्षा परिणामों में पूरे देश में अच्छी रैंक हासिल की है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने गेट के परीक्षा परिणामों में पूरे देश में 80वीं रैंक हासिल की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले की रहने वाली स्नेहा नेगी की, जिन्होंने गेट के परीक्षा परिणामों में पूरे देश में 80वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिजनों के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है वरन समूचे देवभूमि उत्तराखंड का भी गौरव बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अमित पांडेय ने कड़ी मेहनत से गेट परीक्षा में देशभर में हासिल की 16वीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के सतेराखाल गांव निवासी स्नेहा नेगी को हाल ही में घोषित गेट के परीक्षा परिणामों में पूरे देश में 80वां स्थान हासिल किया है। बता दें कि वर्तमान में अपने परिजनों के साथ श्रीनगर के नागराजा मौहल्ला श्रीकोट में रहने वाली स्नेहा के पिता सुरेन्द्र सिंह नेगी का पहले ही देहांत हो चुका है। विपरित परिस्थितियों में इतनी अभूतपूर्व सफलता हासिल करने वाली स्नेहा की अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बेटी दामिनी ने ऑल इंडिया गेट एक्जाम में लहराया परचम प्रदेश को किया गौरवान्वित