Uttarakhand snowfall 2025 news : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण बढ़ी ठण्ड, निचले इलाकों मे बढ़ी ठीठुरन..
Uttarakhand first snowfall in winter 2025 Pithoragarh chamoli Bageshwar Rudraprayag update snow fall live news today : उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल के मौसम मे बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जिसके चलते बीते दो दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। बर्फबारी और बारिश के कारण प्रदेश में ठंड ने दस्तक दी इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बर्फबारी के दौरान स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों ने भी सुहावने मौसम का खूब आनंद उठाया। दीपावली से पहले बर्फबारी और बारिश ने लोगों को जैकेट स्वेटर निकालने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़े :Uttarakhand snowfall: सितंबर की शुरुआत में ही बर्फबारी, चोटियों में सीजन का पहला हिमपात
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को प्रदेश के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम व चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम समेत उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री यमुनोत्री हेमकुंड मे भारी बर्फबारी देखने को मिली। इतना ही नहीं बल्कि औली और पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी समेत बागेश्वर की ऊंची चोटियों पर हिमपात जारी रहा जिसका पर्यटकों ने खूब लुफ्त उठाया। इतना ही नहीं बल्कि कपकोट के पिंडारी ग्लेशियर कफनी ग्लेशियर, सुंदरढुँगा घाटी की ऊंची चोटियों पर भी सीजन का पहला हिमपात हुआ।
सीजन की पहली बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे
सीजन की पहली बर्फबारी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदेश में बर्फबारी होने के कारण पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। बताते चले उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार दिख रहा है जिसके कारण बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
30 साल बाद अक्टूबर में हुई बर्फबारी
बताते चलें प्रदेश के सीमांत क्षेत्र के गांव अक्टूबर माह में ही बर्फ से ढक गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग 30 सालों के बाद ऐसा हुआ है कि अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में ही बर्फबारी हुई है। नीति घाटी के गमशाली, द्रोणागिरी और मल्हारी सहित घाटी के अन्य गांवों में जमकर बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम का तापमान 5 डिग्री तक गिर चुका है। मौसम विभाग की माने तो इस बार ला नीना इफेक्ट के कारण मार्च 2026 तक बसंत के टलने और भारी ठंड तथा बर्फबारी की संभावना जताई गई है जिसका असर दिसंबर में दिखने लगेगा। इतना ही नहीं बल्कि इससे उत्तराखंड में सर्दी सामान्य से कई अधिक लंबी और ठंडी पड़ सकती है।
तेज हवाओं, बर्फबारी और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, 8 से 14 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में तेज हवा (40-50 किमी/घंटा) चलने समेत बिजली चमकने कि आशंका हैं। वहीं आज बुधवार पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।