Ganga river Rishikesh news: सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीमों ने शुरू किया सर्च आपरेशन, अभी तक नहीं मिली कोई खबर….
Ganga river Rishikesh news
राज्य के ऋषिकेश क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां गुरुवार को एक पिता और पुत्र गंगा के तेज बहाव में बह गए। बताया गया है कि गंगा नदी में नहा रहे बेटे को डूबता देखकर उनके पिता ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद से दोनों पिता पुत्र नदी की तेज धाराओं में ओझल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च आपरेशन चलाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक सर्च आपरेशन चला रही टीमों को उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस दुखद हादसे की खबर से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बारात की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त तीन महिलाओं की गई जिंदगी….
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के सेलाकुई क्षेत्र में रहने वाले संजय थापा अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही वह मालाकुंठी पुल के पास पहुंचे तो एकाएक रूककर गंगा नदी में नहाने उतर गए। नदी में नहाने के दौरान उनका 23 वर्षीय बेटा आशीष थापा नदी में डूबने लगा। बेटे को नदी की तेज धाराओं के बीच डूबता देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में संजय ने बिना कुछ सोचे-समझे बेटे को बचाने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन घटना ने और भी भयावह मोड़ ले लिया, बेटे को बचाने के लिए नदी में उतरे संजय भी अपने बेटे के साथ नदी की तेज धाराओं में ओझल हो गए। जिस पर उनकी पत्नी सरिता थापा व दूसरे बेटे दिव्य ऋषि ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को घटना की सूचना दी।