Sonam Saun Cbse Topper Pithoragarh: पिथौरागढ़ की सोनम सौन ने 97.6 % सर्वाधिक अंक लाकर जिले मे किया टॉप……..
Sonam Saun CBSE Topper Pithoragarh: राज्य के प्रतिभाशाली बच्चों का हुनर आज हर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है चाहें वह क्षेत्र शिक्षा का हो या फिर खेलकूद का अपनी मेहनत और हुनर के दम पर बच्चे अपनी सफलता के झण्डे गाड़ रहे है। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें राज्य के कई सारे नौनिहालों ने अच्छे अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही अपना स्थान भी पूरे प्रदेश या जिले में प्राप्त किया है। एक ओर जहाँ कुछ बच्चे पढ़ाई और किताबों से दूर भागते हुए नजर आते है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे होनहार काबिल बच्चे भी है जो पढ़ाई करने मे बेहद रुचि दिखाते है तथा अपनी पूरी मेहनत और लगन से जि तोड़ मेहनत कर सफलता हासिल करते है। हम रोजाना आपको इन्ही छात्र-छात्राओं की अभूतपूर्व सफलता से आए दिन रूबरू करवाते रहते हैं जो परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर पूरे प्रदेश मे अपने माता -पिता का मान बढ़ा रहे है। बात अगर बेटियों की कि जाए तो आज बेटियां हर क्षेत्र में अपने हुनर और प्रतिभा के दम पर अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है। जी हां आज हम आपको इसी कड़ी में रूबरू करवाने जा रहे हैं मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के सौनपट्टी गांव की रहने सोनम सौन से जिन्होंने निखिलेश्वर पब्लिक स्कूल से 12 वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.6% अंक लाकर पिथौरागढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की रिद्धिमा बनी नैनीताल जिले की सीबीएसई 12वीं की टॉपर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनम सौन पिथौरागढ़ जनपद के सौनपट्टी गांव की रहने वाली होनहार बालिका है जिन्होंने 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक 488 अंक प्राप्त कर निखिलेश्वर पब्लिक स्कूल से पूरे पिथौरागढ़ जिले में टॉप किया है। बता दे सोनम के पिता आर्मी रिटायर्ड है और माता गृहणी है। सोनम का कहना है कि वह रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई किया करती थी और साथ ही वह आईआईटी की भी तैयारी कर रही हैं। सोनम की पढ़ाई में हुनर और प्रतिभा के जरिए ही सोनम ने 500 में से 488 सर्वाधिक अंक लाकर 97.6 प्रतिशत हासिल किया है जिसके चलते उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में प्रथम स्थान पाया है। सोनम की इस उपलब्धि पर उनके स्कूल में मिठाई बांट कर जश्न मनाया गया और उनकी इस मेहनत पर उनके माता-पिता दोनों को बहुत गर्व है साथ ही सोनम को बधाई देने वालों का तांता भी लगातार लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा शारदा पब्लिक स्कूल की अक्षिता बनी अल्मोड़ा जिले की CBSE 12वीं की टॉपर