खुशखबरी: लालकुआं से बरेली तक शुरू होगी विशेष डेमू ट्रेन ये रहेंगे स्टेशन
Published on

Lalkuan to Bareilly train: उत्तराखंड की यात्रा पर प्रतिदिन लाखों की संख्या मे लोग अलग- अलग राज्यों से अपने निज़ी वाहनों के माध्यम से यहां पहुंचते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ यात्री ऐसे होते है जो रेल की यात्रा करना अधिक पसन्द करते है इसी बीच रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश के इज्जतनगर रेल मंडल बरेली सिटी से लालकुआं तक के लिए एक डेमो स्पेशल ट्रेन का संचालन 3 जून से नियमित रूप से होने वाला है।
यह भी पढ़ें- कुमाऊं की तस्वीर बदलेगी मानसखंड कॉरिडोर से, बनेंगे 16 रोपवे फिजिबिलिटी टेस्ट शुरू
Lalkuan to Bareilly train timing प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल यात्रियों की यात्रा को सुगम व सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के इज्जतनगर रेल मंडल, बरेली सिटी से उत्तराखंड के नैनीताल स्थित लालकुआं तक एक डेमो स्पेशल ट्रेन का संचालन नियमित रूप से 3 जून से शुरू करने जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि रेलवे ने ( 05401/05402) लालकुआं- बरेली सिटी ट्रेन संचालन के संबंध में टाइमिंग एवं ठहराव इत्यादि की सूचना भी जारी कर दी है और इसके साथ ही एक जुलाई से ट्रेन की समय सारणी में भी बदलाव किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि समर सीजन के कारण ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है और बरेली- लाल कुआं रूट पर अक्सर काफी यात्री नियमित सफर करते हैं इसलिए भीड़ को देखते हुए 3 जून से नियमित रूप से (05401/05402) बरेली सिटी से लालकुआं डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।यह भी पढ़ें- केदारनाथ धाम पहुंची थार, बीमार एवं बुजुर्गों के लिए साबित होगी जीवनरक्षक
Lalkuan to Bareilly route
बता दें (05401) उत्तर प्रदेश के बरेली सिटी से सुबह 8:25 पर चलकर ट्रेन इज्जत नगर 8. 40 बजे तक पहुुंचेगी इसके बाद दोहना से 8.52 पर चलकर भोजीपुरा 9 बजे तक पहुुंचेगी। आटामांडा से 9.11 बजे चलकर देवरनियां 9.18 बजे पहुुंचेगी जबकि रिछा 9.30 बजे चलकर बहेड़ी 9.39 बजे पहुुंचेगी। वहीं किच्छा से 9.57 बजे चलकर पंतनगर 10.10 बजे पहुंचेगी और 10.45 बजे तक लालकुआं पहुंच जाएगी। लालकुआं से दोपहर 3.50 बजे चलेगी। पंतनगर 4.05 बजे, पंतनगर, किच्छा 4.20 बजे, बहेड़ी 4.38 बजे, भोजीपुरा 5.18 बजे, इज्ज्तनगर 5.43 बजे छूटकर 6.10 पर बरेली सिटी पहुंचेगी जिससे पूर्णागिरी जाने वाले यात्रियों को अधिक राहत होगी।
यह भी पढ़ें- कृपया यात्रीगण ध्यान दें: काठगोदाम- रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का बदलेगा रूट
बरेली जंक्शन यार्ड में रेल लाइन बदलने का कार्य रेल पथ विभाग द्वारा करवाया जा रहा है क्योंकि रेल की पटरी खराब हो गई थी जिसके चलते डिरेलमेंट का डर बना हुआ था। इसलिए बीते शुक्रवार को दोपहर एक बजे से लेकर 2:30 बजे तक ब्लॉक लेकर पटरी बदली गई। ब्लॉक (15910) अवध असम एक्सप्रेस गुजरने के बाद लिया गया इस बीच कोई ट्रेन पटरी पर संचालित नहीं थी जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ वहीं ढाई बजे ब्लॉक खुला तब परिचालन सामान्य हुआ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की ऐपण विधा छा गई एयर इंडिया की फ्लाइट में ,आसमान में उड़ान भरेगी अब लोक कला…
Teacher accident dhangari Ramnagar: भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की गई जिंदगी, अन्य शिक्षक हुए...
Dhangari Ramnagar bus accident: धनगढ़ी नाले पर बस का ब्रेक फेल, बाइक सवार युवकों को मारी...
Haldwani Amit Morya case : अमित हत्याकांड से जुड़ा जरूरी अपडेट आया सामने, छठे दिन पुलिस...
Munni Shah Tharali MLA : थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह का निधन, देहरादून अस्पताल...
Haldwani Amit Murder News: 10 वर्षीय अमित मौर्या की ह्त्या पर परिजनों ने तहरीर में लगाया...
Dharali rescue missing list: धराली हर्षिल मे बादल फटने से घटित आपदा के उपरांत हेली के...