Delhi Haridwar Kanwar Express: दिल्ली से हरिद्वार चलने जा रही है कांवड़ एक्सप्रेस आप भी देख लीजिए समय सारणी और स्टेशन
भारतीय रेलवे ने कांवड़ यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए दिल्ली से हरिद्वार के बीच अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। बता दें कि यह ट्रेन वाया शामली-टपरी होते हुए संचालित होगी। रेलवे द्वारा इसकी समय सारणी भी जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक 04018 नंबर की यह कांवड़ विशेष ट्रेन 27 जुलाई तक प्रतिदिन पुरानी दिल्ली से शाम पौने छह बजे रवाना होगी और रात को 12 बजकर 10 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। जबकि हरिद्वार से 04017 नंबर की विशेष ट्रेन 28 जुलाई तक चलेगी। जो हरिद्वार से रात को 01.20 बजे रवाना होकर सुबह 08.25 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। इन कांवड़ स्पेशल ट्रेनों के संचालित होने से जहां कांवड़ यात्रियों को काफी राहत मिलेगी वहीं उनका सफर भी बेहद सुगम हो जाएगा।(Delhi Haridwar Kanwar Express)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : बाहरी राज्य के लोगों को अब देनी होगी अपने मूल थाने की सत्यापन रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे आगामी 27-28 जुलाई तक दिल्ली से हरिद्वार के मध्य कांवड़ स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। ये ट्रेनें शामली-टपरी होते हुए संचालित होंगी। जो विभिन्न स्टेशनों पर भी रूकेंगी। इन स्टेशनों में दिल्ली शाहदरा, गोकलपुर सबोली हाल्ट, बेहटा हाज़ीपुर, नोली, नुशरतबाद खरखर, गोलनथरा, फखरपुर हाल्ट, खेकड़ा, सन्हेरा हाल्ट, अहेरा हाल्ट, बागपत रोड, सुजरा, अलवरपुर, बरका, बड़ौत, बाओली, कासिमपुर खेड़ी, भुदपुर, असारा हाल्ट, ऐलम, कांधला, खंडरवाली, गुजरावाला, शामली, सिलावर, हिंद मोटर, हरीशपुर, थाना भवन, ननौता, सोना अर्जुनपुर, रोयापुरम, भानखला हाल्ट, मनानी, टपरी, रूड़की और ज्वालापुर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- देहरादून: 25 जुलाई से ISBT से एयरपोर्ट के लिए संचालित होंगी इलेक्ट्रिक बसे जानिए किराया