Connect with us
Lalkuan to Bengaluru train time table timing schedule
सांकेतिक फोटो Lalkuan to Bengaluru train

उत्तराखण्ड

Good news: लालकुआं से बेंगलुरु के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, जानें रूट शेड्यूल टाइम टेबल

Lalkuan to Bengaluru train time table: नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेन होगी संचालित, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा…..

Lalkuan to Bengaluru train time table: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित लाल कुआं से अब बेंगलुरु के लिए एक विशेष ट्रेन संचालित होने वाली है जिससे ट्रेन के यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं प्राप्त होगी। इतना ही नहीं बल्कि इस ट्रेन के संचालित होने से लंबी दूरी की यात्रा को अधिक आरामदायक बनाया जा सकेगा। इस ट्रेन की शुरुआत से उत्तराखंड के यात्रियों को बेंगलुरु जैसे शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा जो एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कुल मिलाकर भारतीय रेलवे ने कुमाऊं मंडल वासियों को एक और लंबी दूरी की ट्रेन सेवा की सौगात दी है। आपको बता दें कि लालकुआं से यह ट्रेन जहां आगामी 11 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी वहीं वापसी में बंगलुरु से इसका संचालन आगामी 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Good news: देहरादून से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट व टाइम टेबल

ये रहेगा समय Lalkuan to Bengaluru train timing schedule:-

० लालकुआं से प्रति शनिवार को 05074 लालकुआं बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5:55 पर लालकुआं से चलकर शाम 7:35 पर इज्जत नगर 7:55 पर बरेली सिटी तथा रात्रि 8:08 पर बरेली जंक्शन से चलकर यहां ट्रेन रात्रि में 11:50 पर मथुरा 1:05 पर आगरा कैंट, सुबह तड़के 6:05 पर बीना दोपहर 2:35 पर नागपुर जंक्शन, रात्रि 11:30 पर महबूबाबाद जंक्शन, मध्य रात्रि 1:50 पर तेनाली जंक्शन, से चलकर यह ट्रेन आंध्र प्रदेश के तिरुपति जंक्शन सुबह 8:40 पर छुटने के बाद यह ट्रेन दोपहर 3:25 पर बेंगलुरु जंक्शन पर पहुंचेगी।
० वापसी में यह ट्रेन 05073 मंगलवार को शाम 7:15 पर बेंगलुरु जंक्शन से चलकर यह ट्रेन सुबह 6:05 पर बीना मथुरा हाथरस कासगंज बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जत नगर, बहेडी, किच्छा होते हुए सुबह 9:05 पर यह ट्रेन लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: टनकपुर से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं मार्च महीने तक

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!