Aarti Bhandari Srinagar mayor result: आरती भंडारी बनी श्रीनगर नगर निगम की पहली मेयर, भाजपा कांग्रेस को दी करारी शिकस्त….
Aarti Bhandari Srinagar mayor result उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों की मतगणना जारी है और लगातार परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। जहां निर्दलीय आरती भंडारी ने बाजी मारी है। जी हां… श्रीनगर नगर निगम को अपना पहला मेयर मिल गया है। निर्दलीय आरती भंडारी ने श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के पहला मेयर बनने का मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें कि श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद के लिए बीजेपी ने आशा उपाध्याय को चुनाव में उतारा था कांग्रेस ने मीना रावत पर दांव लगाया था. वहीं, आरती भंडारी भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. आरती भंडारी ने कड़ी टक्कर देते हुए बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें- Almora municipal election result: अजय वर्मा बने अल्मोड़ा नगर निगम के पहले मेयर
श्रीनगर नगर निगम में बने पार्षद Srinagar Nagar Nigam nikay chunav municipal election result
वार्ड नंबर 1 राजेंद्र नेगी, बीजेपी
वार्ड नंबर 2 विजय सोनू चमोली, निर्दलीय
वार्ड नंबर 3 उषा देवी, बीजेपी
वार्ड नंबर 4 कुसुमलता बिष्ट, निर्दलीय
वार्ड नंबर 5 पूजा बर्थवाल, निर्दलीय
वार्ड नंबर 6 भावना चौहान, निर्दलीय
वार्ड नंबर 7 गुड्डी देवी, बीजेपी
वार्ड नंबर 8 मीना देवी, निर्दलीय
वार्ड नंबर 9 सुनीता गैरोला, बीजेपी
वार्ड नंबर 10 आशीष नेगी, निर्दलीय
वार्ड नंबर 11 अंजना डोभाल, बीजेपी
वार्ड नंबर 12 शुभम प्रभाकर, बीजेपी
वार्ड नंबर 13 अंजनी भंडारी, निर्दलीय
वार्ड नंबर 14 उज्ज्वल अग्रवाल बीजेपी
वार्ड नंबर 15 अंजना रावत निर्दलीय
वार्ड नंबर 16 कुसुमलता कांग्रेस
वार्ड नंबर 17 दीपक बीजेपी
वार्ड नंबर 18 रमेश रमोला बीजेपी
वार्ड नंबर 19 विकास चौहान निर्दलीय
वार्ड नंबर 20 सूरज नेगी कांग्रेस
वार्ड नंबर 21 मीना असवाल बीजेपी
वार्ड नंबर 22 जयपाल बिष्ट निर्दलीय
वार्ड नंबर 23 पूजा किमोठी निर्दलीय
वार्ड नंबर 24 हिमांशु बहुगुणा बीजेपी
यह भी पढ़ें- Chamoli municipal election result: चमोली जिले में कांग्रेस ने मारी बाजी, सभी रिजल्ट घोषित