President Police Gallantry Medal: एसएसबी में द्वितीय कमान अधिकारी के पद पर तैनात हैं ललित, वर्ष 2019 में झारखंड के नक्सल प्रभावित दुम्का इलाके में दिया था अदम्य साहस और वीरता का परिचय, दस लाख के इनामी नक्सली का खात्मा करने में पाई थी सफलता..
राज्य के जांबाज सपूतों की बहादुरी की शौर्य गाथाएं और सर्वोच्च बलिदान की वास्तविक कहानियां सदैव से समूची वीरभूमि उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करती आई है। ऐसी ही एक खबर आज दिल्ली से सामने आ रही है जहां एसएसबी में तैनात राज्य के एक और लाल को अदम्य साहस और वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मान से नवाजा जाएगा। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से बागेश्वर जिले के रहने वाले ललित शाह की, जिनका चयन राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक के लिए हुआ है। बता दें कि उन्हें यह सम्मान वर्ष 2019 में देश की सेवा में अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करते हुए झारखंड के नक्सल प्रभावित दुम्का इलाके में चलाए गए आपरेशन के दौरान दस लाख रुपये के इनामी नक्सलवादी को ढेर करने पर मिला है। ललित की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(President Police Gallantry Medal)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : एसआई नीरज भाकुनी हुए सराहनीय सेवा सम्मान पदक से सम्मानित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के माल रोड निवासी ललित शाह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में द्वितीय कमान अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग एसएसबी बल मुख्यालय आरके पुरम दिल्ली में है। बताया गया है कि उन्हें अदम्य साहस और वीरतापूर्ण आपरेशन को अंजाम देने के लिए वर्ष 2022 में राष्ट्रपति के पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। बता दें कि मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले ललित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ से प्राप्त की है। तत्पश्चात उन्होंने राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ से स्नातक की डिग्री हासिल करने के पश्चात वर्ष 2008 में बतौर सहायक कमांडेंट के पद पर चयनित होकर एसएसबी ज्वाइन की थी। इस दौरान प्रशिक्षण काल में उन्हें स्वार्ड आफ आनर के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजा गया था। बताते चलें कि ललित के पिता स्वर्गीय जहां बीडी साह इंटर कालेज असों में शिक्षक थे वहीं उनकी मां उमा साह और पत्नी श्वेता साह कुशल गृहिणी हैं।
(President Police Gallantry Medal)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का बढ़ेगा मान, सेना मेडल से सम्मानित होंगे पौण गांव के मेजर नरेंद्र सिंह वल्दिया