Sujal Kumar national Handball Competition : सुजल कुमार राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित, आगामी 10 जनवरी से 14 जनवरी तक तेलंगाना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग…..
Sujal Kumar national Handball Competition : उत्तराखंड के होनहार युवा आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखते है। यहां के युवा क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , हैंडबॉल, स्प्रिंट चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको रुद्रप्रयाग जिले के सुजल कुमार से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है । जिसके चलते वह आगामी 10 जनवरी से 14 जनवरी तक तेलंगाना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड की राखी राणा व लक्की गौड़ करेंगी राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग
Sujal Kumar Rudraprayag Uttarakhand बता दें रुद्रप्रयाग जिले के राइंका खेड़ाखाल के हाई स्कूल के छात्र सुजल कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता के अंडर 17 वर्ग मे हुआ है जिसके चलते वह आगामी 10 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक तेलंगाना के महबूबनगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रभात पुंडीर बताते हैं कि सुजल विगत पिछले कई महीनो से स्कूल की छुट्टी होने के बाद ठीक साढे तीन बजे कड़कड़ाती धूप में मैदान मे पहुंचकर कड़ी मेहनत करते थे । इतना ही नहीं बल्कि वह एथलेटिक्स कबड्डी क्रिकेट जैसे कई खेलों में भी अपनी प्रतिभा को निखारते रहे लेकिन मैदान एवं समय का अभाव होने के कारण वे सभी खेलों में समान फोकस नहीं कर पाए जिससे अन्य खेल पीछे छूट गए लेकिन सुजल ने हैंडबॉल जैसे विशेष खेल में उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक बताते हैं कि उनके विद्यालय से 8 छात्रों ने सीमित साधनों के बीच राज्य स्तर पर लोहा मनवाया है। सुजल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: तन्मय व आदित्य की जोड़ी ने राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक