Sult bus accident Happy Diwali:अल्मोड़ा सड़क हादसे मे जान गंवाने वाले लोगों का मोहम्मद आमिर ने उडाया मजाक, लोगों मे आक्रोश…
Sult bus accident Happy Diwali : गौरतलब हो कि बीते सोमवार को अल्मोड़ा जिले के मर्चुला मे एक बेहद ही दुखद बस हादसा घटित हुआ था जिसमें 36 लोगों ने अपनी जानें गवाई थी जबकि कई सारे लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जिनका उपचार चल रहा है। इस हादसे की खबर जिस किसी ने भी सुनी व देखी उन सभी के मनो मे कहीं ना कहीं एक गहरी चोट पहुँची जिसके चलते उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट की जबकि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं दूसरी ओर इस हादसे के बाद मोहम्मद आमिर नाम के तुच्छ मानसिकता वाले युवक ने मृतकों का उपवास उड़ाते हुए तस्वीर सांझा कर हैप्पी दिवाली लिखा है जो बेहद शर्मनाक कृत्य है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi accident news: उत्तरकाशी सड़क हादसे में पिता पुत्री की गई जिंदगी…
almora bus accident अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को अल्मोड़ा जिले के मर्चुला बस हादसे में 36 लोगों के घरों में मातम पसर गया। वहीं दूसरी ओर इस दर्दनाक हादसे के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर नाम के एक व्यक्ति ने हादसे की तस्वीर शेयर कर बड़ी बेशर्मी से हैप्पी दिवाली लिखकर मृतकों का मजाक उडाया है जो युवक की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट को देखकर लोगों में जमकर आक्रोश बना हुआ है जिसके चलते कुछ स्थानीय लोगों ने मोहम्मद आमिर के खिलाफ पुलिस में तहरीर देते हुए युवक के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इसके अलावा लोगों ने पौड़ी मे अवैध रूप से लोगों को हथियाने के आरोप भी लगाए हैं। जिस पर पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। ।
यह भी पढ़ें– Almora bus accident अल्मोड़ा सड़क हादसे मे तीन साल की मासूम शिवानी हुई अनाथ
almora road accident वही आज मंगलवार को थलीसैंण पुलिस ने मोहम्मद आमिर नाम के व्यक्ति पर फोटो के साथ गाना एडिट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर मु ०अ ०सं ० 26/2024 , धारा – 196,299,353(2) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत कर साक्षय संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के फलस्वरुप मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कोटद्वार रोड रामनगर जिला नैनीताल, हाल निवास नौगांव स्यूंसी थान थलीसैंण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।