Uttarkashi accident news today : उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसे में चली गई पिता पुत्री की जिंदगी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल……
Uttarkashi accident news today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर आज मंगलवार को उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर बाइक सवार पिता पुत्री की बस की चपेट मे आने से जिंदगी चली गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार के करीब 11 बजे उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र के भंकोली गांव के सुरजन शाह मोटरसाइकिल पर अपनी बेटी सिमरन समेत अन्य दो बच्चों को लेकर सवार थे। जो बच्चों को लेकर नौगांव बाजार गए हुए थे। इस दौरान बस नौगांव से देहरादून के लिए निकली थी , तभी 1 किलोमीटर आगे देहरादून मोटर मार्ग पर सामने से आ रही बाईक बैंड पर टर्न लेने की वजह से बस के पिछले हिस्से से टकरा गई जिससे पिता पुत्री समेत दो अन्य बच्चे घायल हो गए जबकि 5 वर्षीय सिमरन बाईक से छिटककर बस के टायर के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं सिमरन के पिता सुरजन शाह हादसे मे घायल हुए जिन्हें आस पास के लोग उपचार के लिए नौगांव के अस्पताल ले गए जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में घायल हुए दो अन्य बच्चों का उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद बस चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।