Sunita Rajwar Panchayat Series: उत्तराखंड की सुनीता रजवार ने पंचायत वेबसीरीज में वनराकस भूषण कुमार की पत्नी क्रांति देवी का अभिनय कर दर्शकों का जीता दिल
Sunita Rajwar Panchayat Series: उत्तराखंड की सुनीता चंद रजवार अपने शानदार अभिनय से आजकल वेब सीरीज पंचायत में बखूबी छाई हुई है। जी हां हम बात कर रहे हैं वनराकस भूषण कुमार की पत्नी की भूमिका निभा रही क्रांति देवी की जिन्होंने पंचायत सीरीज में विधायक और अपने पति भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रधान का चुनाव लडने का निरंतर प्रयास करते हुए दर्शकों को अपने अभिनय से खूब हंसाया है। आइए आज हम आपको इस किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री सुनीता रजवार से रूबरू कराने जा रहे हैं। बता दें कि सुनीता को लोकप्रियता टीवी सीरियल के डेली शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली थी। इसके अलावा वे वेबसीरीज ‘गुल्लक’ तथा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में सुनीता ‘Josh Talk’ के मंच पर पहुंची थी जहां उन्होंने अपने विषय में खुलकर बात की एवं अपने संघर्षों की दास्तां कोभी बयां किया। आइए आपको बताते हैं कि सुनीता राजवार ने ‘जोश टॉक’ के मंच पर अपने बारे में दर्शकों को क्या-क्या बताया है?
Sunita Rajwar Haldwani Uttarakhand: सुनीता रजवार का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुआ था तथा उनकी परवरिश उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित छोटे से कस्बे में हुई। वे एक कुमाऊंनी परिवार से संबंध रखती हैं। बता दें कि उन्होंने अपने जीवन के शुरूवाती 25 साल हल्द्वानी में ही बिताए। सुनीता को बचपन से ही फिल्मी दुनिया काफी पसंद थी इसकी वजह से उनके पिता जो कि फिल्मों के काफी शौकीन थे वे हर शुक्रवार को उन्हें फिल्म दिखाने के लिए ले जाते थे। सुनीता मीडिया बातचीत में कहती हैं कि उन्हें पहाड़ी बोलनी नहीं आती है यह सुनकर उनके पहाड़ी फैंस जरूर नाराज हो जाएंगे लेकिन घर में कभी ऐसा माहौल ही नहीं रहा कि वे पहाड़ी सिख पाती। सुनीता रजवार की स्कूलिंग हल्द्वानी में हुई है। सुनीता बताती है कि बरसात के दिनों में उन्हें स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था क्योंकि जिस कस्बे में वे रहती थी वहां बड़े-बड़े नाले बहते थे। सुनीता का कहना था कि उन्हें बचपन से डांस करने का भी काफी शौक था वही जब वह छोटी थी तबउस समय हल्द्वानी इतना छोटा शहर था कि वहां ‘रामलीला’ के अलावा दूसरा कोई प्लेटफॉर्म नहीं था इसलिए वह रामलीला में ‘रावण’ के दरबार में डांस किया करती थीं। कुछ समय बाद सुनीता नैनीताल चली गई उनकी मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निर्देशक निर्मल पाण्डे से हुई। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें नाटकों में काम मिले लगा और सुनीता अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ही रही थी कि इसी बीच उन्हें मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ से ऑफर आ गया। सुनीता रजवार ने josh talk में भावुक होते हुए कहा कि लोग कहते थे कि ‘ओह ये तो सीरियल वाले हैं’ लेकिन मैं आज जो कुछ भी हूं उसी सीरियल की वजह से हूं।
Sunita Rajwar Biography Hindi: सुनीता ने बताया कि उन्हें नौकरानी के भी कई रोल मिले। इसके बाद सुनीता को वेबसीरीज ‘गुल्लक’ में काम मिला।इस वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में आया था सुनीता ने बताया कि उनकी आधी उम्र गुजरने के बाद. ‘गुल्लक’ में ‘बिट्टू की मम्मी’ इन दो शब्दों ने उनकी जिंदगी को बदल दिया था ।गुल्लक के बाद सुनीता ने’ अमेज़न प्राइम की वेबसीरीज पंचायत’ में काम किया। सुनीता रजवार ने बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, स्त्री और केदारनाथ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।