Uttarakhand Suraj panwar: ओमान में दम दिखाएंगे सूरज पंवार, 11 सदस्यीय भारतीय टीम में हुआ चयन..
राज्य के प्रतिभाशाली युवा आज चहुंओर न केवल अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वियों को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनका चयन ओमान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम में हुआ है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के रहने वाले सूरज पंवार की, जो 11 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे। बता दें कि वर्ष 2018 में आयोजित हुए यूथ ओलम्पिक में पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले सूरज की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Uttarakhand Suraj panwar) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की प्रीति बिष्ट का सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के देहरादून जिले के प्रेमनगर निवासी सूरज पंवार का चयन ओमान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम में हो गया है। बता दें कि इस चैंपियनशिप की 20 किमी वाक रेस स्पर्धा में सूरज पंवार को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि इससे पूर्व कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम कर चुके सूरज, वर्ष 2018 में यूथ ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। बताते चलें कि इस चैंपियनशिप का आयोजन ओमान की राजधानी मस्कट में चार व पांच मार्च को होने जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग करने जा रही 11 सदस्यीय भारतीय टीम में सूरज के अतिरिक्त उत्तराखण्ड से दो अन्य युवा भी शामिल हैं। जिनमें दस किमी वाक रेस के लिए देहरादून निवासी रेश्मा पटेल और 35 किमी वाक रेस के लिए नैनीताल निवासी चंदन सिंह सम्मिलित हैं। चंदन भारतीय सेना में सूबेदार भी है।
(Uttarakhand Suraj panwar)