Suraj Panwar Dream11: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात और दिल्ली के मैच में चमकी सूरज की किस्मत, जीत लिए डेढ़ करोड़ रुपए….
Suraj Panwar Dream11
किस्मत चमकने और भाग्य बदलते देर नहीं लगती। इन दिनों किक्रेट फेंटेसी लीग इस बात को सही साबित कर रही है। जहां ड्रीम 11 में कई लोग पैसे डुबा चुके हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इन फेंटेसी लीग ने न केवल मालामाल किया है बल्कि उनके करोड़पति बनने का सपना भी सच कर दिया है। उत्तराखंड के कई लोगों की किस्मत ड्रीम 11 पर चमकी है। आज हम आपको ऐसे ही एक युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो फेंटेसी लीग से रातोंरात करोड़पति बन गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग जिले के सूरज पंवार की। जिन्होंने ड्रीम 11 पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि जीती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भीमताल के मोहित की चमकी किस्मत DREAM11 से हुए मालामाल….
Suraj Panwar Rudraprayag
बता दें कि सूरज पंवार रुद्रप्रयाग जिले की ग्राम सभा बष्टी के दुमान सिंह पंवार के पुत्र है। सूरज ने ड्रीम 11 पर महिला प्रीमियर लीग में गुजरात और दिल्ली के मैच में 2 टीमें बनाईं । बताते चलें कि सूरज ने पहली टीम में 59 रूपये से एंट्री की उन्होंने अपने द्वारा चुनी गई इस टीम में सिफाली वर्मा को कप्तान और सिखा पाण्डेय को उप कप्तान रखा। सूरज द्वारा बनाई गई टीम उनके लिए लकी साबित हुई और उनकी रैंक 1नंबर पर आ गई जिसके बाद सूरज 1 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि जीत गए। जीती गई धनराशि से 45 लाख रुपए जीएसटी कटकर शेष 1 करोड़ 5 हजार रूपए सूरज के खाते में आ गए हैं। सूरज पिछले चार वर्षों से ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन अब जाकर उनकी किस्मत चमक गई है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सूरज के परिवार में इस जीत से खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अनिल सिंह बिष्ट की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति…