Surjit Negi Dream11: चरी गांव के सुरजीत नेगी ने ड्रीम 11 पर आजमाई किस्मत, बनें करोड़पति, बधाई देने वालों का लगा तांता….
कहते हैं किस्मत चमकने और भाग्य बदलने में बिल्कुल भी देर नहीं लगती। इन दिनों फेंटेसी लीग इस बात को बिल्कुल सही साबित कर रही है। बेशक ड्रीम 11 में करोड़ों लोगों के पैसे लगातार डूबते रहते हों परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इन फेंटेसी लीग ने न केवल मालामाल किया है बल्कि उनके करोड़पति बनने का सपना भी साकार किया है। खासतौर पर उत्तराखंड के कई लोगों की किस्मत फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर चमकी है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां एक पूर्व सैनिक को ड्रीम 11 ने करोड़पति बना दिया है। इस खबर से जहां पूर्व सैनिक के परिवार में खुशी की लहर है वहीं रातों रात उनके करोड़पति बनने की यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।(Surjit Negi Dream11)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नन्दा नगर के चरी गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक सुरजीत नेगी ने बीते दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच की अपनी टीम फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर बनाई थी। उनकी बनाई इस टीम को न केवल नंबर वन की रैंक हासिल हुई बल्कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि भी जीत ली। आपको बता दें कि पूर्व में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके सुरजीत नेगी वर्तमान में राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में बतौर सुरक्षाकर्मी कार्यरत है।