बधाई: चमोली की तमन्ना पंवार ने प्रदेश भर में हासिल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 24 वां स्थान
Tamanna Panwar Chamoli Board Result: चमोली की बेटी ने हासिल किया पूरे प्रदेश में 24 वां स्थान
Tamanna Panwar Chamoli Board Result: उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम बीते मंगलवार को घोषित हो चुका है जिसमें अधिकतर पहाड़ की बेटियों ने अच्छे अंक लाकर उच्चतम रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश मे अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। जहां एक ओर लोगों द्वारा अपने बच्चो की बेहतर शिक्षा और सुविधाओं के लिए लगातार पहाड़ों से पलायन किया जा रहा है वही दूसरी ओर पहाड़ के होनहार काबिल बच्चे असुविधाओं के होते हुए भी पूरे प्रदेश मे अच्छे अंक लाकर अव्वल स्थान प्राप्त कर बाजी मार रहे है।यह भी पढ़िए: बधाई: अंजू बनी पिथौरागढ़ की तीसरी टॉपर, मेरिट सूची में भी शामिल, पिता मजदूर, मां बेचती है दूध
आपको बता दें चमोली जनपद की तमन्ना पंवार ने इंटरमीडिएट परीक्षा मे 500 मे से 462 अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश भर मे 24 वां स्थान हासिल कर टॉप 25 मे अपनी जगह बनाई है। दरअसल तमन्ना पंवार ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा सुबोध प्रेम विद्या मंदिर मे कॉमर्स विषय से दी है। आपको जानकारी देते चले की तमन्ना पंवार के पिता दर्शन सिंह पंवार चमोली पुलिस में नियुक्त है। पहाड़ की बेटियों ने पूरे प्रदेश में अच्छे अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है की पहाड़ का हुनर हमेशा से शहरो से आगे और अव्वल स्थान पर रहा है।