Tanishk Kumar Sainik School: मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के रहने वाले हैं तनिष्क, वर्तमान में हल्द्वानी में रहता है उनका परिवार…
Tanishk Kumar Sainik School
गौरतलब हो कि बीते रोज ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है जिसमें देवभूमि उत्तराखंड के भी कई नोनीहालों ने सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र के साथ ही प्रदेश का भी मान बढ़ाया है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ता है चंपावत जिले के खर्क कार्की गांव निवासी तनिष्क कुमार का जिनका चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हो गया है। आपको बता दें कि तनिष्क का परिवार वर्तमान में हल्द्वानी क्षेत्र में रहता है। यह भी पढ़ें- बधाई : हल्द्वानी के आर्दिक कोहली ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:
देवभूमि दर्शनसे खास बातचीत में तनिष्क के पिता सुनील कुमार ने बताया कि तनिष्क यूनिवर्सल कन्वेंट स्कूल हल्द्वानी के पांचवी कक्षा के छात्र हैं। बताते चले कि जहां तनिष्क के पिता सुनील कुमार नायकगोठ प्राइमरी विद्यालय टनकपुर में शिक्षक हैं वही उनकी मां अनिता एक कुशल गृहिणी है। तनिष्क की इस उपलब्धि के बाद से उनके परिजनों में बेहद खुशी का माहौल है।