Tanuj Bisht army lieutenant: अल्मोड़ा के तनुज बिष्ट ने उत्तीर्ण की सीडीएस परीक्षा, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर बढ़ाया परिजनों का मान….
Tanuj Bisht army lieutenant: उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर आईटीबीपी, सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सैन्य सेवाओं के उच्च पदों पर आसीन होकर अपने परिजनों का मान बढ़ा रहे है। जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के तनुज बिष्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर चेन्नई से पास आउट परेड में शामिल होकर लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। तनुज की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की मीनाक्षी पांडे बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट माता-पिता ने सजाएं कंधों पर सितारे
Tanuj Bisht dwarahat almora बता दें अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत तैली सुनौली के तनुज बिष्ट ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। जिसके चलते तनुज बिष्ट अब आसाम आर्मी के अंदर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट कोर में सेवाएं देंगे। दरअसल तनुज बिष्ट की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल बरेली से पूरी हुई। इसके बाद तनुज ने शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल कोटा राजस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। तत्पश्चात तनुज ने मनिपाल यूनिवर्सिटी राजस्थान से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की तथा वर्ष 2022 में तनुज ने बिना कोचिंग के सीडीएस परीक्षा क्वालीफाई की और अब चेन्नई से पासिंग आउट परेड में शामिल होकर उन्होंने लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। बताते चलें तनुज के पिता मनोहर बिष्ट भारतीय सेना में इंटेलिजेंस कोर से कैप्टन पोस्ट से सेवानिर्वित है जबकि तनुज की माता बसंती बिष्ट स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। इतना ही नहीं बल्कि तनुज की तीन बड़ी बहनें हैं जिसमें से एक बी. टी के आईटी द्वाराहाट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। तनुज बिष्ट कि खेलों में बेहद रूचि रही है जिनमें से उनका पसंदीदा खेल फुटबॉल है इसके साथ ही तनुज ट्रैकिंग करने का भी शौक रखते हैं।
यह भी पढ़ें- चमोली के स्मित बिष्ट बने नौसेना में लेफ्टिनेंट सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम, बढ़ाया प्रदेश का मान…