Tanuj Joshi monash university: ऑस्ट्रेलिया की विश्व प्रसिद्ध मोनाश यूनिवर्सिटी मेलबोर्न में पीएचडी शोध कार्य के लिए हुआ तनुज का चयन, मिली 3.5 करोड़ की स्कालरशिप….
Tanuj Joshi monash university
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन ऑस्ट्रेलिया की विश्व प्रसिद्ध मोनाश यूनिवर्सिटी मेलबोर्न में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के शक्तिपुर पुलिस लाइन निवासी तनुज जोशी की , जिनका चयन ऑस्ट्रेलिया की विश्व प्रसिद्ध मोनाश यूनिवर्सिटी मेलबोर्न में पीएचडी शोध कार्य के लिए हुआ है। बताया गया है कि तनुज वहां पर प्रोफेसर डॉ. रमन सिंह के दिशा निर्देशन में ‘ग्राफीन’ तत्व पर शोध कार्य करेंगे। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की शिवांगी इंग्लैंड के नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में चयनित
बता दें कि तनुज जोशी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से प्राप्त करने के उपरांत विद्यामंदिर चम्पावत से माध्यमिक शिक्षा ग्रहण की। तदोपरांत उन्होंने नोएडा इंटरनेशन यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक (92%) एवं एमिटी यूनिवर्सिटी से (97%) गोल्ड मेडल के साथ एमटेक की डिग्री हासिल की। जिसके उपरांत उनका चयन पीएचडी के लिए हुआ है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार व यूनिवर्सिटी द्वारा तनुज को शोध कार्य करने के लिए 3.5 करोड़ की स्कालरशिप प्रदान की है। तनुज इससे पूर्व भी बायो-मैकेनिकल एवं तरल-यांत्रिकी विषयों में कैंब्रिज विश्वविद्यालय व ऑकलैंड विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर 15 रिसर्च पेपर विश्व प्रसिद्ध जर्नलों में प्रकाशित कर चुके हैं। बताते चलें कि तनुज के पिता भूपेश जोशी जहां स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ फार्मेसी-अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी माता कमला जोशी एक कुशल गृहणी हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के तरुण बेलवाल अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी वैज्ञानिकों की सूची में चयनित