Muwani accident Pithoragarh news : दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगी बहनों की गई जिंदगी, घर पर छोटा भाई करता रहा इंतजार, परिजनो पर टूटा दुखो का पहाड़…
Tanuja vineeta Bisht thal muwani max jeep Accident Pithoragarh : एक ओर जहां समूचे उत्तराखण्ड में आज हरेले का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है लोग अपने घरों में तरह तरह के पकवान बना रहे हैं वहीं बीते रोज पिथौरागढ़ जिले के मुवानी में हुई मैक्स दुर्घटना से न केवल बोकटा गांव में मातम पसरा हुआ है बल्कि गांव के 8 लोगों की एक साथ अकस्मात मौत की खबर से गांव के किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला। इस भयावह हादसे में जान गवाने वालों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं जिनकी मौत के बाद से उनके परिजन गहरे सदमे में है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बोकटा के निवासी चंद्र सिंह की दो बेटियां घर से 10 किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज मुवानी में पढ़ने के लिए गई थी। जहाँ पर विनीता 11वीं कक्षा की छात्रा थी जबकि विनीता की छोटी बहन तनुजा बिष्ट अभी 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत थी। बीते मंगलवार को दोनों बहने घर से तैयार होकर स्कूल के लिए निकली थी लेकिन उन्हें कहां मालूम था कि यह उनकी जिंदगी का आखरी दिन होने वाला है । जैसे ही दोनो बहने मैक्स में सवार होकर वापस घर के लिए लौट रही थी तभी मुवानी इलाके में सूनी पुल के पास मैक्स वाहन खाई में गिर गया जिसमे दो सगी बहनो समेत 8 लोगो की जिंदगी चली गई ।
परिजन करते रहे विनीता और तनुजा का इंतज़ार ( Muwani accident Pithoragarh news)
रोजाना की तरह परिजन विनीता और तनुजा का स्कूल से आने का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें कहाँ मालूम था कि अब वे दोनो कभी वापिस नही लौटने वाली है। जब काफी वक्त गुजर गया तो देर शाम तक दोनो बहने वापस नहीं लौटी जिस पर परिजन चिंतित होने लगे और उन्होंने जब बेटियों के बारे में जानकारी जाननी चाहि तो उन्हे पता चला कि जिसमें दोनों बहने सवार थी वो वाहन हादसे का शिकार हो चुका है। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विनीता और तनुजा बिष्ट का छोटा भाई अभी भी अपनी बहनों का घर पर इंतजार कर रहा है।
छोटे भाई से जल्द घर लौटने का किया था बहनो ने वादा
विनीता और तनुजा ने अपने छोटे भाई से वादा किया था कि वो स्कूल से जल्द लौटकर घर आएंगी और उसके साथ खेलेंगी लेकिन उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि ये वादा उनका हमेशा के लिए अधूरा रहने वाला है। इस हादसे मे तीनो भाई बहनो का साथ एक झटके मे छूट गया व पूरा परिवार बिखर गया ।