Ashish Dangwal Marriage: शिक्षक आशीष डंगवाल ने प्रेरणा के साथ लिए सात फेरे , धूम धाम से हुई दोनों की शादी..
उत्तरकाशी के भंकोली गांव में तैनात जिस शिक्षक का विदाई समारोह वर्ष 2019 में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, उन्हें तो आप जानते ही होंगे। जी हां.. बात हो रही है शिक्षक आशीष डंगवाल की जिन्होंने बच्चों के बीच अपनी एक ऐसी विशेष छवि बनाई कि उनकी विदाई पर सिर्फ बच्चे ही नहीं पूरा गांव रो पड़ा था आज उन्हीं से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षक आशीष डंगवाल बीते दिनों प्रेरणा के साथ वैवाहिक जीवन में बंध गए हैं ।
इस मौके पर उत्तराखंड के कई दिग्गज कलाकार और लोक गायक मौजूद रहे जिनमें बीके सामंत, रूहान भारद्वाज, प्रियंका मेहर, सौरव मैठाणी और राज्य के पहले डिजीटल रेडियो के संचालक आरजे काव्य सहित राज्य के कई सुप्रसिद्ध गायक गायिकाओं ने विवाह समारोह में सम्मिलित होकर न सिर्फ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई बल्कि वैवाहिक जीवन के लिए शिक्षक आशीष डंगवाल और नवविवाहिता वधू प्रेरणा को शुभकामनाएं भी दी।
(Ashish Dangwal Marriage)
बता दें कि मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के श्रीकोट गांव निवासी आशीष डंगवाल एक शिक्षक हैं। वर्तमान में वह टिहरी गढ़वाल जिले के राजकीय इंटर कालेज गढ़खेत में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में तैनात हैं। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट से प्राप्त करने वाले आशीष ने डी ए वी पी जी कॉलेज देहरादून से आपदा प्रबंधन और मानव विज्ञान में डिप्लोमा और राजनीति विज्ञान में मास्टर की डिग्री किया है।
जिसके बाद उन्हें बतौर शिक्षक, उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग में नियुक्ति मिली। वर्ष 2016 में मात्र 24 वर्ष की उम्र में सरकारी शिक्षक के रूप में चयन होने पर उन्हें पहली तैनाती उत्तरकाशी के बेहद दुर्गम क्षेत्र केलसु स्कूल मे मिली जो सड़क से काफी दूर पैदल पहाड़ी पर स्थित है। इसके बावजूद उन्होंने न सिर्फ इस स्कूल में ज्वाइनिंग दी बल्कि वहां के बच्चों का भविष्य संवारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। यही कारण है कि वर्ष 2019 में जब उनका तबादला अन्यत्र हुआ तो उनकी विदाई पर न सिर्फ बच्चे बल्कि पूरा गांव रो पड़ा। यही से उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसी प्रसिद्धी मिली कि इसी वर्ष 2019 में फेसबुक ने भी उन्हें सेलिब्रिटी का ब्लू टिक दे दिया।
(Ashish Dangwal Marriage)