Bharat Giri Gusain uttarakhand: राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक के पद पर तैनात हैं शिक्षक भरत गोसाई, मिला राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार….
समूचे उत्तराखंड के लिए गौरवान्वित करने वाली खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां के एक शिक्षक भरत गिरी गोस्वामी को राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दें कि शिक्षक भरत गोसाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक के पद पर तैनात हैं। उनकी इस उपलब्धि से जहां विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। बताते चलें कि राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक भरत गोसाई को राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार 2023 से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है।
(Bharat Giri Gusain uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड सरकार ने लंबे समय बाद शिक्षकों को दी बड़ी सौगात…
सबसे खास बात तो यह है कि जूनियर रिसर्च फेलो तथा सीनियर रिसर्च के फैलियर रहते हुए उन्होंने अपना शोध कार्य प्रतिष्ठित केंद्रीय शोध संस्थान गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा से प्राप्त किया है जो कि अपने आप में बाकी बेहद गौरव का विषय है। इसके अलावा शिक्षक भरत गिरी गोसाई को यू०जी०सी० की प्रतिष्ठित बी०एस०आर० फैलोशिप, नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडी फैलोशिप, अर्थवॉच इंटरनेशनल फैलोशिप, , इंटरनेशनल साइंटिस्ट अवार्ड, भारत गौरव अवार्ड, टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड, टीचर इनोवेशन अवार्ड, राष्ट्रीय प्रतिष्ठा सम्मान पुरस्कारो के साथ-साथ स्काउट मे प्रथम एवं द्वितीय सोपान सर्टिफिकेट तथा राष्ट्रीय सेवा योजना मे सी सर्टिफिकेट भी मिल चुके है। शिक्षक भरत गोसाई को यह अवार्ड मिलने के बाद देवभूमि उत्तराखंड का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा जगत में छा गया।
(Bharat Giri Gusain uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Shailesh Matiyani Award: उत्तराखंड में कब से और क्यों दिया जाता है शैलेश मटियानी पुरस्कार? ..