Pinky Panwar Jigyasa Trust: शिक्षिका पिंकी पंवार ने संवारा बच्चों का भविष्य पढ़ाई के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण क्रियाओं में भी रखती हैं उन्हें सक्रिय
हमारे समाज में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो निस्वार्थ भाव से हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो एक शिक्षिका होने के साथ साथ न सिर्फ बच्चों का भविष्य संवार रही हैं बल्कि आर्थिक या अन्य रुप से असहाय बच्चों की मदद के लिए भी हमेशा आगे रहती हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं देहरादून सुंदर वाला रायपुर निवासी शिक्षिका पिंकी पंवार की जो कि वर्तमान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सिरोली विकासखंड रायपुर देहरादून में शिक्षिका हैं। आपको बता दें शिक्षिका पिंकी पंवार आर्थिक रूप से कमजोर उन सभी बच्चों के लिए जिज्ञासा नाम की संस्था चलाती हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से आगे नहीं पढ़ सकते हैं। यह संस्था उनके पिता सेनावृत्त कैप्टन बलदेव सिंह पंवार के नाम पर संचालित है। जिसका रजिस्ट्रेशन 29 जनवरी 2022 को किया गया।(Pinky Panwar Jigyasa Trust)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: शिक्षिका भारती ने मिसेज इंडिया के टाप 5 में बनाई जगह गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत :: देवभूमि दर्शन से बातचीत में शिक्षिका पिंकी पंवार ने बताया की उन्होंने अपनी दसवीं तक की शिक्षा मानेसर हरियाणा से और 12वीं की शिक्षा आगरा से हासिल की है इसके बाद उन्होंने देहरादून से इंग्लिश और हिंदी में एमए किया तत्पश्चात बीएड और एनटीटी भी किया। बताते चलें कि शिक्षिका पिंकी पंवार की पहली जॉइनिंग रा.प्राथमिक विद्यालय भौंणा तल्ला विकासखंड भिलंगना टिहरी गढ़वाल में रही, दूसरी जॉइनिंग रा.उ.मा.वि ल्वेदन कसमोली, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल में रही। शिक्षिका पिंकी पंवार विद्यालय में सिर्फ बच्चों को पढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहती हैं बल्कि उनको अन्य क्रियाओं में भी सक्रिय रहती हैं ताकि सरकारी विद्यालय के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों की भांति ऑलराउंडर बन सके। इसके साथ ही शिक्षिका पिंकी पवार कला के क्षेत्र में भी बेहद निपुण है और वह बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में भी अपनी कला का बखूबी उपयोग करती हैं।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड की बेटी दृष्टि बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, प्रदेश को किया गौरवान्वित