Teacher Surendra Karki Uttarakhand: शिक्षक का तबादला रूकवाने के लिए 130 किमी दूर जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारियों के सामने पहुंचे ग्रामीण, ट्रांसफर ना रोकने पर दे डाली बच्चों का स्कूल से नाम कटवाने की धमकी….
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जहां एक ओर शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से हर कोई चिंतित हैं वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो अपना शत-प्रतिशत योगदान देकर बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे हैं। दूरस्थ गांवों में कार्यरत होने के बावजूद ऐसे शिक्षकों का समाज के प्रति योगदान एवं कर्तव्य परायणता की बानगी तब देखने को मिलती हैं जब ऐसे शिक्षकों का तबादला होता है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही शिक्षक से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके ट्रांसफर को रूकवाने के लिए बच्चों सहित उनके अभिभावक एवं अन्य ग्रामीण, लामबंद होकर अधिकारियों के सामने तक पहुंच गए। जी हां.. हम बात कर रहे हैं बागेश्वर जिले के दूरस्थतम क्षेत्र नामतीचेताबगड़ में स्थित महरगड़ी राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र सिंह कार्की की, अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के कारण शिक्षक कार्की का तबादला रूकवाने के लिए ग्रामीण करीब 130 किमी दूर जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारियों तक पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षक का तबादला न रोकने पर बच्चों की नाम स्कूल से कटवाने की धमकी भी दे डाली।
(Teacher Surendra Karki Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : प्रधानाचार्य की विदाई पर फूट-फूट कर रोये छात्र-छात्राएं… भावुक हुआ पूरा स्टाफ
बता दें कि महरगड़ी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक सुरेन्द्र सिंह कार्की की अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि जहां तीन साल पहले तक इस विद्यालय में छात्र संख्या महज 10 थी वहीं आज यह 40 के करीब पहुंच गई है। इस संबंध में ग्रामीणों का अपने प्रति प्यार देखकर भावविभोर हुए शिक्षक कार्की कहते हैं कि अभी इस दूरस्थ क्षेत्र के स्कूल में काफ़ी कुछ करना बाकी है, वे इस स्कूल के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से खुद भी प्रार्थना है कि उन्हें इसी स्कूल में कुछ समय और सेवा का अवसर दिया जाए। उधर दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि जबसे कार्की ने कार्यभार ग्रहण किया, तब से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। स्कूल में न सिर्फ बच्चों की संख्या भी बढ़ी है बल्कि बच्चों की पढ़ाई का स्तर भी काफी सुधरा है। इसलिए वह शिक्षक कार्की का तबादला रूकवाने के लिए खुद अधिकारियों से मिले हैं।
(Teacher Surendra Karki Uttarakhand)
यह भी पढ़ें – उत्तराखण्ड :सीएम ने उस शिक्षक को किया सम्मानित जिसके जाने पर बच्चों के साथ रोया पूरा गांव