Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ से गुमशुदा हुई थी किशोरी, पुलिस ने कलकत्ता से की बरामद, मिली बड़ी सफलता

Uttarakhand police missing girl:उत्तराखंड के पौड़ी जिले से गुमशुदा किशोरी कोलकाता से सकुशल हुई बरामद,परिजनों ने किया पुलिस का धन्यवाद

उत्तराखंड में जहां इन दिनों किशोरियों के लापता होने का सिलसिला चल रहा है वहीं इसी बीच एक खबर पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से सामने आ रही है जहां 20 अगस्त से गुमशुदा किशोरी को बरामद कर लिया गया है।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को वादी श्री उलफत पुत्र चन्द्रपाल निवासी विकासनगर गाडीघाट,कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना कोटद्वार पर शिकायती प्रर्थना पत्र दिया कि उनकी पुत्री घर से बिना बताये कही चली गयी है।(Uttarakhand police missing girl)

यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: पपोली गांव की 17 वर्षीय उमा लापता, सोशल मीडिया पर परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

जिस सम्बन्ध में थाना कोटद्वार पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एव जांच पड़ताल करते हुए कलकत्ता से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। वही कोटद्वार से लड़की कोलकाता कैसे पहुंची इस संबंध में परिजनों द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई ।इस अभियान में पुलिस टीम से महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा और आरक्षी योगेन्द्र भण्डारी का सहयोग रहा। बेटी के मिलने के बाद परिजन पुलिस टीम का धन्यवाद अदा करते नहीं थके।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ से दो और लड़कियां हुई लापता अभी तक कुल 4 केस आ गए सामने

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!