Tehri Teacher Car Accident : टिहरी में दर्दनाक हादसा गहरी खाई में गिरी अल्टो कार, तीन शिक्षकों की गई जिंदगी… Tehri Teacher Car Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते आए दिन प्रदेश में लगातार मौत का आंकड़ा तेजी बढ़ रहा है। इन हादसो की वजह चाहे जो कुछ भी हो लेकिन ये यह मुद्दा दिन प्रतिदिन गंभीर बनता जा रहा है जिस पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहाँ पर अल्टो कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमे दो शिक्षकों और एक शिक्षिका समेत तीन लोगो की जिंदगी चली गई जिसके कारण शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को राजधानी देहरादून के ऋषिकेश से टिहरी जिले की ओर आ रही अल्टो कार चंबा कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते मौके पर कार में सवार तीन लोगों की जिंदगी चली गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के टीम मौके पर पहुंची जहाँ पर उन्होंने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन पुलिस व SDRf की टीम के पहुंचने से पहले ही कार सवार दो पुरुष समेत एक महिला ने दम तोड़ दिया था। राहगीरों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसके कारण कार खाई से लुढ़कते हुए सीधे नदी में जा गिरी। इतना ही नही बल्कि कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे का शिकार हुए तीनों लोग शिक्षक बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की वजह क्या थी इसकी अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।