Uttarakhand Car Tractor Accident: भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौके पर ही मौत, परिवार के अन्य पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां राजस्थान से गंगा स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की एक कार की ट्रैक्टर ट्रॉली से भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(Uttarakhand Car Tractor Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई मैक्स, चालक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से जयपुर राजस्थान के वार्ड नंबर सात मोहल्ला श्यामपुरा तहसील आमेर निवासी रामस्वरूप अपने परिजनों सहित हरिद्वार में गंगा स्नान करने आए थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार रुड़की की ओर से ईटों से भरी ट्राली बढ़ेडी राजपूतान फलाईओवर पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्राली के पीछे घुस गई। जिससे रामस्वरूप और उनके तीन वर्षीय मासूम बेटे विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार परिवार के अन्य पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रूड़की के भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से मृतक के भाई साधु और सीता राम पत्नी सुमेर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
(Uttarakhand Car Tractor Accident)