Thar car in kedarnath dham: चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम में पहुंची महिंद्रा एसयूवी थार कार, बीमार एवं बुजुर्गों के लिए साबित होगी जीवनदायिनी….
Thar car in kedarnath dham: उत्तराखण्ड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर बुजुर्ग ,दिव्यांग समेत तमाम दर्जे के लोग अलग – अलग स्थानों से रुद्रप्रयाग जिले मे स्थित बाबा केदार के दर्शन करने के लिए हर वर्ष पहुँचते है। परंतु कई बार संसाधन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुजुर्गों, दिव्यांगों और बीमार तीर्थ यात्रियों को इन परेशानियों से बचाने वाली एक बड़ी खुशखबरी पर्यटन विभाग की ओर से सामने आ रही है। बताया गया है कि बीते शुक्रवार को केदारनाथ धाम में चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए महिंद्रा थार एसयूवी कार को पहुंचाया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि यह थार न केवल बीमार एवं बुजुर्ग यांत्रियों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी बल्कि इसके जरिए बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार तीर्थ यात्रियों की यात्रा को बेहद आसान एवं सुगम भी बनाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- कृपया यात्रीगण ध्यान दें: काठगोदाम- रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का बदलेगा रूट
kedarnath dham Uttarakhand
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बीते शुक्रवार को पहली बार वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से महिंद्रा थार कार एसयूवी पहुंची जिसका मन्दिर समिति के पुजारियों और वेद पाठियो ने विशेष पूजा अर्चना की। इससे पहले आपदा के बाद यहां पर डंपर जेसीबी और पोकलैंड मशीन पहुंची थी इन मशीनों का उपयोग आज भी पुनर्निर्माण कार्यों में किया जा रहा है। इस बार धाम में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने नई पहल की है जिसके तहत बीमार, बुजुर्ग ,विकलांग यात्रियों की सहायता के लिए थार कार भेजी गई। इतना ही नही यह भी बताया गया है कि एक और थार को जल्द ही केदारनाथ धाम मे पहुँचाया जाएगा।इसके अलावा धाम में तीन गोल्फ कार्ट भी भेजे जाएंगे। महिंद्रा थार केदारनाथ धाम में स्थित बेस कैंप, एआई 26 हेलीपैड, वीआईपी हेलीपैड, आस्था पथ आदि पर आवाजाही करेंगे और साथ ही ये वाहन बीमार, बुजुर्ग, विकलांग, दिव्यांग आदि यात्रियों की सहायता करेंगे।
यह भी पढ़ें- नैनीताल में पर्यटकों को टिफिन टॉप और चाइना पीक घूमने के लिए भी देना होगा प्रवेश शुल्क….
केदारनाथ मे दौड़ेंगी 2 थार:-
Uttarakhand kedarnath dham
इस संबंध मे जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि धाम में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए महिंद्रा के दो थार वाहन केदारनाथ पहुंचाएं जा रहे हैं एक थार वाहन बीते शुक्रवार को पहुंच चुका था जबकि एक थार बहुत जल्द केदारनाथ पहुँचने वाला है। यह वाहन बीमार, बुजुर्ग, विकलांग आदि तीर्थ यात्रियों की सहायता कर उन्हें हेलीपैड, बेस कैंप आदि स्थानों से मंदिर तक लाने और छोड़ने का कार्य करेंगे।